शमी को मैच में लगी चोट, BCCI की शर्त के बीच X पर क्या पोस्ट कर दिया?
मोहम्मद शमी को फिर चोट लग गई. बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी मैच के दौरान शमी को चोट लगी. हालांकि बाद में उन्होंने मैच पूरा किया. और X पर कुछ तस्वीरें डाल अपनी सेहत पर अपडेट भी दिया.
मोहम्मद शमी को फिर चोट लग गई. मध्य प्रदेश के खिलाफ़ बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी मैच के दौरान शमी चोटिल हुए. हालांकि, खुशी की बात ये है कि फ़िजियो ने मैदान पर ही उनका इलाज किया. शमी ने वापसी कर अपना स्पेल खत्म किया. और बाद में X पर वर्क-आउट करते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की.
स्पोर्टस्टार के मुताबिक, शमी मध्य प्रदेश की बैटिंग के 19वें ओवर के दौरान चोटिल हुए थे. बंगाल की टीम 190 के टार्गेट को डिफेंड कर रही थी. शमी एक गेंद को रोकने के चक्कर में गिर पड़े. इससे उनकी कमर के निचले हिस्से में झटका लगा. इसके बाद शमी परेशान दिखे, इसे देख बंगाल की मेडिकल टीम तुरंत भागकर मैदान पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: गिलक्रिस्ट बोले- टीम ऑस्ट्रेलिया में फूट, ट्रेविस हेड ने दिया ऐसा जवाब!
तुरंत ही इलाज हुआ और फिर शमी ने अपना ओवर खत्म किया. BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस मेडिकल पैनल के हेड नितिन पटेल इस दौरान मौके पर मौजूद रहे. BCCI शमी की रिकवरी प्रोग्रेस पर क़रीबी नज़र रख रही है. ये चाहते हैं कि शमी जल्दी से जल्दी फ़िट होकर टीम इंडिया से जुड़ जाएं.
फ़ैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट का अनुमान है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान, ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ सकते हैं. बंगाल के खिलाफ़ शमी ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी बोलिंग देख लोगों का मानना है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए तैयार हैं.
शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ़ खत्म हुए मैच के बाद, अपने पैरों की तस्वीर डाल X पर लिखा,
'मजबूत पैर, मजबूत दिमाग, मजबूत शरीर.'
शमी ने एमपी के ही खिलाफ़ हुए रणजी ट्रॉफ़ी मैच के जरिए कंपटिटिव क्रिकेट में वापसी की थी. यहां उन्होंने बेहतरीन बोलिंग करते हुए सात विकेट निकाले. पहली पारी में चार विकेट लेने वाले शमी ने दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए. इसके बाद शमी अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी खेल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने उन्हें अपनी फ़िटनेस साबित करने के लिए कुछ दिनों का वक्त दिया है. इस बारे में एक सोर्स ने 22 नवंबर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा था,
‘ये देखना जरूरी है कि वह BCCI की मेडिकल टीम से अपनी निर्भरता कब खत्म करेंगे. अभी तो हर स्पेल के बाद ये टीम उनकी मदद कर रही है. मेडिकल टीम को लगता है कि वह लगातार मैच खेलेंगे तो उनका वजन कम होगा. जिससे उनकी सहनशीलता बढ़ेगी. रणजी ट्रॉफ़ी का ये लेग खत्म हो गया है. इसलिए उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के पहले राउंड तक का वक्त दिया गया है.’
रिपोर्ट थी कि नितिन पटेल और नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) ट्रेनर निशांत बोर्डोलोई शमी की ट्रेनिंग और रिकवरी के इंचार्ज हैं. जब तक वह बंगाल के साथ हैं, उनकी ट्रेनिंग और रिकवरी यही लोग देखेंगे. शमी के SMAT मैच बुधवार, 23 नवंबर से शुरू हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वहां इनके पास फ़िटनेस साबित करने के लिए 10 दिन होंगे.
रिपोर्ट का ये भी दावा है कि फ़रवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी को देखते हुए, शमी को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी. सोर्स ने कहा,
'SMAT में दो-दो ओवर के स्पेल डालना आदर्श स्थिति नहीं है. हाई-प्रोफ़ाइल टेस्ट सीरीज़ में इंटेंसिटी मेंटेन करना अलग ही बात होगी. इस बात के चांस हैं कि अगर वह SMAT टेस्ट पास कर लेते हैं, तो उन्हें भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है. लेकिन उन्हें खेलने का मौका देना, ये थोड़ा मुश्किल होगा. सेलेक्टर्स फ़रवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भी चिंतित हैं.'
अब देखना होगा कि शमी की कमर में आई ताजा समस्या कितनी बड़ी है. और BCCI इस पर क्या सोचती है. क्योंकि शमी का ऑस्ट्रेलिया जाना फ़ॉर्म से ज्यादा फ़िटनेस का इशू है.
वीडियो: मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बंगाल को जिताकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली