The Lallantop
Advertisement

मोहम्मद शमी का नहीं कोई मुकाबला, अंपायर्स भी कह रहे- "बस करो भाई"

Mohammed Shami इन दिनों गज़ब की गेंदबाजी कर रहें हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ भी शमी ने 2 विकेट लिए. जो टीम पिछले मैचेस में 400 रन आसानी से ठोक रही थी, इंडियन टीम के सामने फुस्स हो गई.

Advertisement
Shami strikes 2 wickets against South Africa.(Photo-AP)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शमी ने 2 विकेट लिए.(तस्वीर-AP)
pic
विपिन
6 नवंबर 2023 (Published: 09:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिन रविवार. खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) या रविन्द्र जडेजा? किसी को भी चुन लीजिए. जीता भारत ही है. क्रिकेट विश्वकप 2023 (Cricket World Cup 2023) में भारत ने लगातार अपना आठवां मुकाबला जीत लिया है. विश्वकप की मज़बूत टीम मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 243 रन से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक पूरा किया. वहीं रविन्द्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाकर विरोधी टीम को 100 रन के अंदर ढेर कर दिया. लेकिन एक खिलाड़ी और है, जो नई गेंद लेकर मैदान पर उतरता है तो अंपायर भी कहने लगते होंगे- रुक जा भाई, मैं थक गया हूं.

जी जनाब, बार-बार विकेट गिरने का इशारा देते-देते थक तो जाते ही होंगे. क्योंकि मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ भी अपने विकेट्स का खाता खोला और दो बड़े बल्लेबाज़ों को शिकार बना लिया. इसके साथ ही वो इस विश्वकप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वालों में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

शमी के नाम विश्वकप 2023 में कुल 16 विकेट हो गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर एडम ज़म्पा 19 विकेट, दिलशान मदुशंका 18 विकेट, मार्को यान्सन 17 विकेट हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि शमी ने ये 16 विकेट महज़ चार मैच में निकाले हैं. जबकि ज़म्पा और दिलशान ने 7, वहीं मार्को ने अपने विकेट्स के लिए आठ मैच खेले हैं.

शमी इस विश्वकप में अलग ही फॉर्म में हैं. अगर उनकी ये फॉर्म बरकरार रहती है तो फिर टीम इंडिया इस बार विश्वकप खिताब से बहुत दूर नज़र नहीं आ रही.

मैच में क्या हुआ?

मुकाबले पर नज़र डालें तो मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. रोहित की विस्फोटक 40 रनों की पारी के बाद विराट कोहली की बारी थी. विराट ने 49वें शतक का इंतज़ार खत्म किया और नाबाद 101 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन की पारी खेली. भारत 50 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 326 रन लगाने में कामयाब हुआ.

इस लक्ष्य को चेज़ करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 83 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत के पेस अटैक और रविन्द्र जडेजा के आगे कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज़ नहीं चला. जड्डू ने अपने नौ ओवर के स्पेल में 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा शमी और कुलदीप ने 2, वहीं सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया. विराट कोहली को अपने 35 वें बर्थडे पर प्लेयर ऑफ दी मैच का इनाम मिला.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement