रिजवान ने रन आउट होने से पहले क्यों नहीं लगाई डाइव? अश्विन ने जो बताया, फैन्स सहमत होंगे
रिज़वान नेपाल के खिलाफ मैच में अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट हो गए. जिसको लेकर अब रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. टीम ने पहले मैच में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. मैच में कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने 151 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, पाकिस्तान की जीत के बावजूद मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के रन आउट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. रिजवान मैच में अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट हो गए. जिसको लेकर अब इंडियन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, मैच के 24वें ओवर में रिज़वान और बाबर आज़म क्रीज पर थे. रिज़वान 44 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. और तभी एक सिंगल के लिए भागते वक्त उनका रवैया ऐसा रहा कि पाकिस्तानी फैन्स ने सिर पीट लिया. हुआ ये कि रिज़वान भागते वक्त पीछे मुड़कर गेंद की ओर देख रहे थे, और तभी फील्डर दीपेंद्र सिंह ने एक कमाल की डायरेक्ट हिट मारी.
अंपायर ने रिज़वान को रन आउट दे दिया. उनके इस तरह आउट होने से नाराज़ कप्तान बाबर आज़म अपनी टोपी फ़ेंकते देखे गए. जबकि कॉमेंटेटर्स भी रिज़वान की इस रनिंग से खफ़ा थे. रिजवान अगर डाइव लगाते तो शायद वो अपना विकेट बचा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
अश्विन ने बताया कारणहालांकि अब रविचंद्रन अश्विन ने रिजवान के डाइव नहीं लगाने के पीछे का कारण बताया है. अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रिजवान के रन आउट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
''थ्रो की ऊंचाई के कारण रिजवान के लिए बचना मुश्किल हो गया था. लेकिन किसी ऐसे खिलाड़ी के लिए जो आमतौर पर विकेटों के बीच दौड़ते हुए हर समय डाइव लगाता है, अगर वह डाइव नहीं लगाए तो यह अजीब है. दरअसल, इसके पीछे की एकमात्र वजह ये है कि उन्होंने अपना हेलमेट नहीं पहना था. रिजवान को स्पिन के खिलाफ स्वीप करना पसंद है और ऐसे में बिना हेलमेट के बैटिंग करना काफी अजीब है.''
मैच के बारे में बताते चलें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 342 रन बनाए. कप्तान बाबर आज़म ने 131 गेंद पर 151 रन की पारी खेली. यह बाबर की 19वीं वनडे सेंचुरी है. इसके साथ ही वह सबसे तेजी से 19 वनडे सेंचुरी मारने वाले बैटर बन गए. जबकि इफ़्तिखार अहमद ने सिर्फ़ 71 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली. जवाब में नेपाल की टीम महज 104 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4 विकेट लिए.