The Lallantop
Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मीराबाई चानू ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद थी

मीराबाई ने गोल्ड जीतने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स भी बनाए.

Advertisement
Mirabai Chanu, Weightlifting Courtesy: Twitter
मीराबाई चानू (Courtesy: Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
30 जुलाई 2022 (Updated: 30 जुलाई 2022, 10:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu). भारत की गोल्डन गर्ल. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG2022) में मीराबाई ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. मीराबाई ने एक बार फिर वो कर दिखाया है. जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. मीराबाई ने 49 किग्रा कैटेगरी में स्नैच के पहले प्रयास में ही 84 किग्रा उठाकर बढ़त ले ली. पहले उन्होंने तय किया था कि वो 80 किग्रा से स्टार्ट करेंगी. लेकिन फिर उन्होंने पहले प्रयास में 84 kg उठाने का फैसला लिया.  दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 kg उठाया. इसके साथ ही मीराबाई ने अपने पर्सनल बेस्ट की बराबरी कर ली. ये स्नैच में कॉमनवेल्थ का रिकॉर्ड भी है. क्लीन और जर्क में मीराबाई ने पहले प्रयास में 109 kg का टार्गेट रखा. जो हिस्सा ले रहे दूसरे किसी भी प्लेयर से 16 किग्रा ज्यादा था.

क्लीन और जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई ने 109 किग्रा उठाया. 197kg (109+88) उठाकर मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. दूसरी कोशिश में मीराबाई ने 113 kg उठाया. ये कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड है. तीसरे प्रयास में मीराबाई ने 115 kg का टार्गेट रखा लेकिन वो फाउल लिफ्ट रहा. मीराबाई ने कुल 201 kg उठाकर इंडिया को पहला गोल्ड मेडल जिता दिया. 

इससे पहले मीराबाई ने 2018 ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

मीराबाई ने गोल्ड कोस्ट 2018 में 48 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मीराबाई ने फाइनल स्नैच में 86 kg और क्लीन और जर्क में 110 kg उठाकर गोल्ड जीता था. सिल्वर मेडल उठाने वाली रोलया रानाइवोसोओ ने कुल 170 kg उठाया. इसके बाद से मीराबाई ने लगातार इंटरनेशनल इवेंट्स में इंडिया के लिए मेडल्स जीते हैं. 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में मीराबाई ने गोल्ड जीता था.

हाल ही में PTI से बात करते हुए मीराबाई ने कहा था -

'कॉमनवेल्थ गेम्स मेरे लिए आसान होना चाहिए. मैं अपने आप से ही कम्पीट करूंगी. कॉम्पटीशन कम है, लेकिन है. मुझे आगे आने वाले टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए अपना बेस्ट देना है. मैं सोच रहीं हूं क्लीन और जर्क में 120 किग्रा की कोशिश करूं.'

मीराबाई ने 2021 एशियन चैंपियनशिप के दौरान 119 kg उठाकर क्लीन और जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ये बर्मिंघम 2022 में इंडिया का तीसरा मेडल है. मीराबाई से पहले संकेत सरगर और गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. 

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ओलंपिक मेडलिस्ट ने बॉक्सिंग फेडरेशन पर लगाए गंभीर आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement