The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ़ ग्यारह नहीं... बारह प्लेयर्स के साथ खेला था भारत?

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था.

Advertisement
INDvsPAK, Hardik pandya, Mickey arthur, Asia cup
भारतीय क्रिकेट टीम (AP)
30 अगस्त 2022 (Updated: 30 अगस्त 2022, 19:26 IST)
Updated: 30 अगस्त 2022 19:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). पिछले कुछ वक्त से हर किसी की जुबां पर इसी खिलाड़ी का नाम छाया हुआ है. क्रिकेट पंडितों लेकर फ़ैन्स तक, हर कोई इस स्टार ऑलराउंडर की तारीफ करते नहीं थक रहा है. पंड्या ने बीते कुछ समय से जिस तरह का खेल दिखाया है, वो इस तारीफ़ के हकदार भी हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने भी इस भारतीय ऑलराउंडर की तारीफ़ की है.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंड्या ने बैट और बॉल दोनों से ही कमाल का खेल दिखाया था. जिस वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया था. मिकी आर्थर ने पाकिस्तान के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद हार्दिक पंड्या की तुलना पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस से की है. आर्थर के मुताबिक पंड्या (Hardik Pandya) का टीम में होना प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी अधिक होने के बराबर है.

# Mickey Arthur ने की Pandya की तारीफ़

पूर्व पाकिस्तानी कोच के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में 12 खिलाड़ी खेल रहे थे, जिसकी वजह टीम में हार्दिक पंड्या का होना था. उन्होंने क्रिकइंफो से बात करते कहा,

‘पंड्या के टीम में होने का मतलब है जैसे टीम इंडिया 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है. वह मुझे साउथ अफ्रीका में अपने समय की याद दिलाते हैं, जब हमारी टीम में जैक्स कैलिस थे. टीम इंडिया के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो आपके चार तेज गेंदबाजों में से एक हो सकता है और आपके टॉप पांच में बल्लेबाजी करके दे सकता है.’

साल 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जीत दिलाने वाले कोच आर्थर के मुताबिक पंड्या ने पिछले कुछ समय में काफी मैच्योरिटी दिखाई है. उन्होंने आगे कहा,

‘मैंने हार्दिक को काफी मैच्योर होते देखा है. और IPL 2022 में उनकी कप्तानी शानदार थी. उन्होंने अपनी टीम को बहुत अच्छे से मैनेज किया और दबाव में शानदार क्रिकेट खेला.’

# कमाल के टच में दिखे Pandya

पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले बोलिंग और फिर बैटिंग में कमाल की टच में दिखे. मुश्किल परिस्थितियों में भी हार्दिक ने बिना घबराए, दो गेंद बाकी रहते ही छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ने मैच में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. और फिर आक्रामक बैटिंग करते हुए महज 17 गेंदों में नाबाद 33 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने दो गेंद बाकी रहते हुए मैच को पांच विकेट से जीत लिया.

एशिया कप 2022: बाबर आजम ने मैच से पहले टीम इंडिया की तारीफ में क्या कहा?

thumbnail

Advertisement

Advertisement