The Lallantop
Advertisement

MCC का वो नियम जान लीजिए, जिसके चलते कैच लेकर भी विकेट नहीं ले पाया ऑस्ट्रेलिया

स्टार्क ने कैच लिया तो था, लेकिन...

Advertisement
Mitchell Starc Catch MCC Law
मिचल स्टार्क सफाई से कैच नहीं पकड़ पाए थे (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
2 जुलाई 2023 (Updated: 2 जुलाई 2023, 17:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स में चल रहे ऐशेज़ के दूसरे टेस्ट का चौथा दिन. आखिरी सेशन में मिचल स्टार्क ने बेन डकेट का एक बेहतरीन कैच पकड़ा. लेकिन अंपायर ने डकेट को आउट नहीं दिया. इस पर काफी बातें हुईं. लेकिन अंपायर मरी इरास्मस का मानना था कि डकेट आउट नहीं हैं. जबकि दूसरी ओर लोग कह रहे थे कि स्टार्क पूरी तरह कंट्रोल में थे, इसलिए डकेट को आउट दिया जाना चाहिए था.

अब इस मसले पर क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बयान दिया है. इससे पहले चौथे दिन का खेल अपने अंत की ओर था. और तभी ऑस्ट्रेलिया को लगा कि उन्होंने जमे हुए बल्लेबाज बेन डकेट को आउट कर दिया है.

डकेट ने कैमरन ग्रीन की शॉर्ट-पिच गेंद को डीप फाइन लेग की ओर खेला था. या यूं कहें कि गेंद ने उनके बल्ले का टॉप-एज़ लिया और उधर चली गई. जहां मिचल स्टार्क भागते हुए आए और गेंद को कैच कर लिया. लेकिन रीप्लेज में दिखा कि कैच के बाद जमीन पर रगड़ते हुए उन्होंने गेंद भी ग्राउंड से सटा दी थी.

और इसीलिए डकेट आउट नहीं दिए गए. इस मसले पर MCC के क्रिकेट के नियमों में शामिल नियम 33.3 कहता है,

'कैच लेने का एक्ट उसी वक्त शुरू हो जाता है जब गेंद पहली बार फील्डर के संपर्क में आती है. और तब खत्म होता है जब फील्डर गेंद और अपनी मूवमेंट, दोनों पर पूरा कंट्रोल हासिल कर ले.'

इसी के आधार पर थर्ड अंपायर मरी इरास्मस ने डकेट को आउट नहीं दिया. उनका मानना था कि स्टार्क कैच के बाद अपनी मूवमेंट के कंट्रोल में नहीं थे. MCC ने इस मसले पर ट्वीट कर बताया,

'नियम 33.3 साफ कहता है कि कैच तभी पूरा माना जाएगा जब फील्डर का गेंद के साथ अपनी मूवमेंट पर भी पूरा कंट्रोल हो. इससे पहले गेंद जमीन नहीं छू सकती. इस घटना में मिचल स्टार्क ने जमीन पर फिसलते वक्त गेंद को जमीन से रगड़ दिया था, इसलिए वह अपनी मूवमेंट के कंट्रोल में नहीं थे.'

बता दें कि ये नियम हाल में कई बार चर्चा में रहा है. ऐशेज के पहले दो टेस्ट मैच और WTC Finals में भी यह प्रयोग में आया. हालांकि इस जीवनदान के बावजूद बेन डकेट बहुत लंबी पारी नहीं खेल पाए. वह मैच के पांचवें दिन पहले ही सेशन में आउट हो गए.

अंत में उनका शिकार शॉर्ट बॉल ने ही किया. उन्हें हेज़लवुड की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने आउट किया. डकेट ने आउट होने से पहले 83 रन बनाए. वह 177 के टोटल पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए.

वीडियो: वर्ल्ड कप के वेन्यूज़ पर PCB की नाराज़गी, वसीम अकरम बोले, खेलना तो पड़ेगा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement