The Lallantop
Advertisement

धोनी की सलाह पर ही मार्कस स्टोइनिस ने CSK को धो दिया! मैच के बाद वीडियो वायरल

चेन्नई के खिलाफ LSG के लिए स्टोइनिस ने 124 रन की धमाकेदार पारी खेली. IPL में रनों का पीछा करते हुए किसी भी खिलाड़ी का ये सबसे बड़ा स्कोर था.

Advertisement
Marcus Stoinis praises ms dhoni suggestion after lsg beats csk ipl 2024
एमएस धोनी ने बात कही और मार्कस स्टोइनिस बात सुनी. (फोटो- PTI)
24 अप्रैल 2024
Updated: 24 अप्रैल 2024 19:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेविस हेड के बाद IPL 2024 में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कमाल कर दिया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 23 मार्च को हुए मैच में स्टोइनिस ने गजब पारी खेली. शतक लगाया. ऐसा लगाया कि CSK के जबड़े से जीत छीन लाए. आखिरी ओवर में 19 रन कूट दिए. मैच के बाद स्टोइनिस का अब एक वीडियो वायरल है. इसमें वो CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते दिख रहे हैं.

दरअसल, CSK के खिलाफ मैच जीतने के बाद LSG टीम मैनेजमेंट ने स्टोइनिस का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में ऑलराउंडर स्टोइनिस को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि बड़े मैचों में किस तरह बैटिंग करनी चाहिए, ये बात उन्हें धोनी ने बताई है. स्टोइनिस कहते हैं,

“धोनी ने एक बार सलाह दी थी कि बड़े मुकाबलों में सभी सोचते हैं कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा करना होगा. कई लोग अलग करने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन धोनी ने अपना मंत्र बताते हुए कहा था कि वो मैदान पर शांत मन से खड़े रहते हैं. सब अपने आप को बदलने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी नहीं बदले. यही बात उन्हें सबसे आगे ले जाती है.”

LSG ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

“MS ने बोला, और MS ने सुना.”

यानी एमएस धोनी ने बात कही और मार्कस स्टोइनिस बात सुनी.

चेपॉक में सबसे बड़ा चेज़

बता दें कि 211 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही LSG के लिए स्टोइनिस ने 124 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के आखिरी ओवर में सिर्फ तीन गेंदों पर 19 रन कूट टीम को जीत दिला दी. इसमें एक नो बॉल भी थी. आखिरी ओवर में LSG को 17 रन की जरूरत थी. ओवर की पहली बॉल पर स्टोइनिस ने छक्का जड़ा. दूसरी बॉल पर चौका. तीसरी गेंद नो बॉल थी. इस पर भी चौका गया. अगली गेंद पर चौका लगाकर स्टोइनिस ने लखनऊ की टीम को शानदार जीत दिला दी.

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में किसी भी टीम द्वारा ये सबसे बड़ी जीत थी. इससे पहले साल 2012 में CSK ने RCB के खिलाफ 206 रन चेज़ किए थे. इतना ही नहीं, IPL में रनों का पीछा करते हुए किसी भी खिलाड़ी का ये सबसे बड़ा स्कोर था.

मैच के स्कोर की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे. रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद पर 108 रन की कप्तानी पारी खेली. इस टारगेट को लखनऊ की टीम ने तीन गेंद बाकी रहते चेज़ कर लिया. स्टोइनिस ने 63 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 124 रन की पारी खेली. जबकि पूरन ने 15 गेंद पर 34 और दीपक हूडा ने छह गेंद पर 17 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी.

वीडियो: स्टोइनिस ने अकेले दम पर छीनी चेन्नई के जबड़े से जीत, रुतुराज ने तारीफ में बड़ी बात कह दी

thumbnail

Advertisement

Advertisement