मनु भाकर ने पीवी सिंधु के लिए बनाया था फेक अकाउंट, लेकिन क्यों?
Manu Bhaker पेरिस ओलंपिक्स में दो मेडल जीत चुकी हैं. एक ही ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय एथलीट हैं.
मनु भाकर (Manu Bhaker). भारत की स्टार शूटर. मनु Paris Olympics 2024 में अब तक दो मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मनु ने भारत को इस ओलंपिक्स में दूसरा ब्रांज मेडल दिलाया. दोनों की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में कोरिया के शूटर्स को हराया. मैच के बाद मनु ने एक बड़ा खुलासा किया है. बताया कि एक बार उन्होंने पीवी सिंधु (Manu Bhaker PV Sindhu fake account) का फेक अकाउंट बनाया था.
पेरिस ओलंपिक्स में मेडल विनिंग मैच के बाद मनु भाकर ने स्पोर्टस्टार से बात की. उभरते हुए एथलीट्स को संदेश देते हुए मनु ने कहा,
“मैंने हमेशा से इंडियन स्पोर्ट्स के लेजेंड्स के बारे में जाना है. मेरे समय के खिलाड़ी, जैसे सिंधु और नीरज, को भी मैंने हमेशा एडमायर किया है. फ्यूचर के एथलीट्स को कहना चाहूंगी कि उन्हें अपने ऊपर विश्वास रखना होगा. सच्चाई से कड़ी मेहनत करनी होगी. जीत एक ओलंपिक में नहीं मिली तो अगले में तो जरूर मिलेगी, जैसे मुझे मिली है.”
मनु ने साथी खिलाड़ियों की बात करते हुए आगे कहा,
“एक बार मैंने पीवी सिंधु को ट्रोल्स या किसी हैटर से ऑनलाइन डिफेंड करने के लिए फेक प्रोफाइल बनाई थी. मैंने उन्हें ऑनलाइन डिफेंड किया था.”
मनु के इस खुलासे पर पीवी सिंधु ने भी अपना रिएक्शन दिया. X पर सिंधु ने लिखा,
“Haha what a sweetheart!!! Welcome to the 2 Olympic medal club Manu!! Way to go💪 ❤️”
बता दें कि मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक्स में ये दूसरा मेडल है. मनु भाकर एक ही ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं.
इवेंट में चार शॉट के बाद भारतीय जोड़ी मैच में 6-2 से आगे थी. इसके बाद भी इंडियन शूटर्स ने अपना अच्छा फॉर्म बरकरार रखा. इवेंट का नियम ये था कि जो भी टीम सबसे पहले 16 पॉइंट्स तक पहुंचेगी उसको मेडल मिलेगा और भारतीय शूटर्स ने ये कारनामा पहले कर दिखाया. भारतीय जोड़ी ने इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. जब तक कोरियन टीम छह पॉइंट्स तक पहुंची थी, तब तक इंडियन शूटर्स के खाते में 14 पॉइंट आ चुके थे. हालांकि यहां से कोरियन शूटर्स ने लगातार दो शॉट में जीत हासिल कर स्कोर को 14-10 कर दिया. लेकिन भारतीय शूटर्स ने हौसला बनाए रखा और अगले शॉट में जीत हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल देश के खाते में डाल दिया.
मनु भाकर से पहले पीवी सिंधु और सुशील कुमार भी ओलंपिक्स में दो-दो मेडल जीत चुके हैं. लेकिन सिंधु और सुशील कुमार ने दो अलग-अलग ओलंपिक्स में ये मेडल जीते थे. सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. जबकि साल 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था. वहीं पीवी सिंधु 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. जबकि साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं.
वीडियो: मनु भाकर ने किया कमाल, सरबजीत सिंह के साथ मिलकर दिलाया भारत को एक और मेडल