The Lallantop
Advertisement

Manu Bhaker Interview: भगवद गीता का जिक्र कर मनु ने अपने ओलंपिक अभियान पर क्या बताया?

पेरिस ओलंप‍िक में मनु भाकर ने भारत के ल‍िए शानदार प्रदर्शन किया. मनु भाकर आज (3 अगस्त) को वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल पिस्टल के फाइनल में खेलने उतरीं, पर वो मेडल जीतने से चूक गईं. मनु ने इस ओलंप‍िक में कुल 2 मेडल जीते.

pic
लल्लनटॉप
3 अगस्त 2024 (Updated: 3 अगस्त 2024, 23:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

भारत की मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं और ओलंपिक खेलों में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं. इसके बावजूद उनके शानदार अभियान का समापन 2 पदक के साथ खत्म हुआ. ओलंपिक में मनु के मेडल जीतने के बाद आज तक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह यह मेडल जीतने के बाद उनका सपना पूरा  हो गया. मनु भाकर ने आजतक से कहा,'अब तक जितनी भी मेहनत की है, आज उसका फल मिला है. लंबे समय से मेरी चाहत थी कि मैं देश के लिए एक ओलंपिक मेडल जीतूं और वो सपना आज पूरा हो गया है.'

 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement