महेंद्र सिंह धोनी. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. बीते कुछ महीनों से अपनेखेल की जगह रिटायरमेंट की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019से भारत के बाहर होने के बाद ही लोग कयास लगा रहे हैं कि धोनी जल्दी ही रिटायर होजाएंगे. वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल को लगभग एक साल होने वाला है, उसके बाद से धोनी ने एकभी कंपटिटिव मैच नहीं खेला है. पिछले बुधवार को ट्विटर पर #DhoniRetires ट्रेंड हुआथा.इस ट्रेंड को लेकर धोनी फैंस में काफी गुस्सा था. इस ट्रेंड पर ना सिर्फ फैंस बल्किधोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी भी गुस्सा हुईं. गुस्साई साक्षी ने ट्विटर से जरिएऐसे ट्रेंड कराने वालों को लताड़ लगाई. साक्षी ने ट्वीट किया, 'ये सिर्फ अफवाहेंहैं! मुझे लगता है कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया है!#DhoniRetires अपना काम करो!'# काम हो गयाहालांकि कुछ ही वक्त बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. इसके बाद बीते संडे,31 मई को साक्षी ने IPL टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार फिरसे धोनी से जुड़ी अफवाहों पर बात की. साक्षी ने कहा, 'वह एकदम लो प्रोफाइल रहते हैंऔर अब लॉकडाउन के दौरान वह सोशल मीडिया से भी गायब हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि यहसब कहां से आता है. माही और मैं, हम दोनों ही न्यूज़ या सोशल मीडिया को फॉलो नहींकरते. जिस दिन यह हैशटैग ट्रेंड हो रहा था, मेरी एक करीबी दोस्त ने मुझे मैसेज करपूछा- यह चल क्या रहा है? उसे पता था कि हम इस पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन उसदिन कुछ हो गया. काम हो चुका था, मैसेज भेजा जा चुका था.'View this post on Instagram#WhistlePodu @ruphasA post shared by Chennai Super Kings(@chennaiipl) on May 31, 2020 at 4:38am PDTवर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे धोनी IPL2020 के जरिए क्रिकेट मेंवापसी करने वाले थे. लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते उनकी वापसी रुक गई. IPL2020अनिश्चितकाल के लिए टलने से पहले धोनी CSK के लिए ट्रेनिंग पर लौटे थे. उनके साथ कईऔर प्लेयर्स भी ट्रेनिंग पर आए थे लेकिन लॉकडाउन लगने और IPL2020 टलने के बाद सबकोट्रेनिंग छोड़नी पड़ी.--------------------------------------------------------------------------------बेन स्टोक्स का दावा, 'वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीतना ही नहीं चाहते थेधोनी, कोहली और रोहित'