The Lallantop
Advertisement

क्यों पहनते हैं नंबर-7 जर्सी? धोनी ने खुद बताया कारण

Mahendra Singh Dhoni Jersey Number: चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या लीग क्रिकेट, धोनी ने हमेशा 7 नंबर की ही जर्सी पहनी.

Advertisement
MS Dhoni jersey number 7
MS धोनी ने नंबर-7 जर्सी पहनने की वजह बताई है. (फाइल फोटो- PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
11 फ़रवरी 2024 (Published: 20:36 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पूरे करिअर में नंबर-7 की जर्सी (Dhoni Jersey Number 7) ही पहनकर खेलते दिखे. चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट रहा हो या अभी तक लीग क्रिकेट में भी वो 7 नंबर की जर्सी ही पहनते हैं. एक इवेंट में धोनी ने बताया कि उनका 7 नंबर जर्सी से क्या कनेक्शन है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें एक इवेंट के दौरान धोनी से इसको लेकर सवाल किया गया. पूछा गया कि क्या आपके माता-पिता आपको 7 बजे तक घर वापस आने के लिए कहते थे, तभी आपने 7 नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया. जवाब देते हुए धोनी ने कहा,

"नहीं. दरअसल यही वह समय या दिन था जब मेरे माता-पिता ने फैसला किया कि मैं धरती पर आऊंगा." 

धोनी का ये जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगे. धोनी ने आगे कहा,

"मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था और जुलाई साल का सातवां महीना होता है. साल 1981 था इसलिए 8-1 = 7. ऐसे में जब मुझसे पूछा गया कि तुम्हें कौन सा नंबर चाहिए तो मेरे लिए ये नंबर चुनना आसान था.''

हालांकि ये वीडियो कब का है, इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.

धोनी की जर्सी हुई थी रिटायर

दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के सम्मान में उनकी जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया था. जर्सी नंबर रिटायर करने का सीधा मतलब ये है कि फिर उस टीम का कोई भी खिलाड़ी उस नंबर की जर्सी नहीं पहन सकता. धोनी से पहले ये सम्मान सिर्फ एक खिलाड़ी को मिला है. वो हैं सचिन तेंडुलकर. जिनकी जर्सी नंबर 10 को भी बीसीसीआई (BCCI) रिटायर कर चुकी है. इसके अलावा आईपीएल (IPL) में भी कई टीमों में खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए ये तरीका अपनाया है. पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और क्रिस गेल की जर्सी को रिटायर कर दिया. डिविलियर्स 17 नंबर की जर्सी पहनते थे, जबकि क्रिस गेल (Chris Gayle) 333 नंबर की. अब ये दोनों ही नंबर RCB की ओर से नहीं दिखेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वो IPL 2024 में खेलेंगे. पिछले साल उनकी कप्तानी CSK चैंपियन बनी थी. 

वीडियो: एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली और उनके परिवार से माफी मांगी, क्या गलती कर दी थी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement