चोट से तो... मयंक यादव को लखनऊ ने इसलिए दे डाले 11 करोड़ रुपये!
मयंक यादव को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मयंक की फ़िटनेस देखते हुए कई लोगों को इस फैसले पर आश्चर्य हुआ था. और अब फ़्रैंचाइज़ के सह-मालिक ने इस रिटेंशन पर बयान दिया है.
मयंक यादव. IPL2024 के दौरान चर्चा में आए. अपनी स्पीड के लिए खूब चर्चा बटोरी, चोटिल हुए. वापसी में इंडिया डेब्यू कर लिया. और अब लखनऊ सुपरजाएंट्स ने उनके लिए 11 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. 22 साल के मयंक अभी इस वक्त भी चोटिल हैं. लेकिन उन्हें करोड़पति बनाने से पहले लखनऊ ने ज्यादा सोच-विचार नहीं किया.
और अब फ़्रैंचाइज़ के सह-मालिक शाश्वत गोयनका ने बताया है कि क्यों इस फ़्रैंचाइज़ ने मयंक पर 11 करोड़ खर्च किए. मयंक की फ़िटनेस फ़्रैंचाइज़ के लिए क्यों मायने नहीं रखती. ये बताते हुए शाश्वत ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा,
'आप इसे इस तरह से देखते हैं. जब कोई प्लेयर मैच खेल रहा हो, क्या वो जीत में योगदान दे सकता है? मैं सोचता हूं कि मयंक ये काम बहुत अच्छे से कर सकते हैं. बीते सीजन वह चार मैच खेले और सात विकेट निकाले. ये अपने आप में उनका पोटेंशियल दिखाता है. अगर आप इसी बैकग्राउंड के बाक़ी प्लेयर्स की ओर देखते हैं, तो जब उन्होंने शुरुआत की थी, उन्हें भी चोट से समस्या थी. उन्हें अपनी फ़िटनेस पर काम करना पड़ा.'
यह भी पढ़ें: ऋषभ सबसे... पंत ने तोड़ा रिकॉर्ड तो तारीफ में क्या बोल गए दिग्गज?
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए शाश्वत बोले,
'इसलिए, ये चोट वाला मसला डिसाइडिंग नहीं था, बात बस इतनी सी थी कि वो जब भी खेलेगा, तो मैच या LSG के लिए क्या योगदान दे सकता है. उन्हें रिटेन करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यही थी.'
LSG ने मयंक के साथ वेस्ट-इंडीज़ के कीपर निकलस पूरन, भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को भी रिटेन किया है. इनके साथ अनकैप्ड प्लेयर्स के रूप में आयुष बडोनी और मोहसिन खान भी रिटेन हुए हैं. पूरन के लिए फ़्रैंचाइज़ ने 21 करोड़ रुपये खर्चे हैं. जबकि बिश्नोई और मयंक को 11-11 करोड़ मिलेंगे. बाक़ी दो अनकैप्ड प्लेयर्स को चार-चार करोड़ की रकम मिलेगी. फ़्रैंचाइज़ ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन ना करने का फैसला किया.
हालांकि, इस बारे में अलग-अलग रिपोर्ट्स हैं. कुछ का दावा है कि राहुल ने खुद इस फ़्रैंचाइज़ से अलग होने का फैसला किया. तो कुछ मानते हैं कि फ़्रैंचाइज़ ने उन्हें जाने दिया. रिटेंशन की घोषणा के बाद, फ़्रैंचाइज़ के मालिक संजीव गोयनका का एक बयान भी खूब वायरल हुआ. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गोयनका ने कहा कि उनकी सोच थी कि ऐसे प्लेयर्स को रिटेन किया जाए, जिनका विनिंग माइंडसेट हो और जो टीम को खुद से ऊपर रखते हों. गोयनका ने कहा,
'सोच साधारण थी कि ऐसे प्लेयर्स के लिए जाया जाए, जिनका माइंडसेट जीत का हो. जो अपने पर्सनल गोल्स पर टीम को वरीयता देते हों.'
गोयनका के इस बयान को लोगों ने राहुल से जोड़ा. और इसके लिए गोयनका की खूब आलोचना भी हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब सुनाया. गोयनका पहले भी ऐसा कर चुके हैं. राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स में इन्होंने ही धोनी को कप्तानी से हटाया था. और फिर पब्लिकली इस बात का क्रेडिट भी लिया. इसे लेकर भी गोयनका को खूब सुनना पड़ा था.
वीडियो: सीरीज़ जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड के प्लेयर ने जो कहा, वो इंडियन प्लेयर्स को बहुत चुभेगा