शाहिद अफ़रीदी नहीं हूं जो... किस सवाल पर ऐसा बोल गए सुरेश रैना?
लाला को दिल से बुरा लगेगा!
सुरेश रैना (Suresh Raina). टीम इंडिया के दिग्गज मिडल ऑर्डर बैटर. रैना फिलहाल लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. जहां वो इंडिया महाराजा की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुधवार, 15 मार्च को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ़ हुए मुकाबले में रैना ने 49 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि इंडिया महाराजा ये मैच तीन विकेट से हार गई. जिसके बाद रैना प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. और वहां एक सवाल का जवाब देते हुए दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को ट्रोल कर दिया.
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके रैना से IPL में वापसी को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,
'मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं...मैं रिटायरमेंट ले चुका हूं.'
रैना की इस बात को सुनकर रैना समेत सभी लोग हंसने लगे. दरअसल रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट का ऐलान करने के ठीक बाद, सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी. इसके बाद वो उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे. साथ ही IPL में भी खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन 6 सितंबर, 2022 को उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कह दिया था.
# बेहतरीन रहा इंटरनेशनल करियरसुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 18 टेस्ट मैच में 26.48 की औसत से कुल 768 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं 226 वनडे मैच में उनके नाम 35.31 की औसत से कुल 5615 रन है. जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं T20I क्रिकेट में रैना के नाम 78 मैच में 29.16 की औसत से कुल 1604 रन हैं. जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है.
# IPL करियर भी रहा शानदारबात IPL की करें तो 'मिस्टर IPL' के नाम से मशहूर रैना का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कमाल का रहा है. 205 मैच में 32.51 की औसत से उनके नाम कुल 5528 रन हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है. रैना ने IPL में एख शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 25 विकेट भी हैं.
वीडियो: सुरेश रैना या एबी डी विलियर्स?' गौतम गंभीर ट्रोल हो गए!