The Lallantop
Advertisement

मेसी-रोनाल्डो से होती है तुलना, फ़ुटबॉलर एमबाप्पे के ये ट्वीट्स करा देंगे बवाल!

फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे की X फ़ीड ने बवाल मचा रखा है. बीती रात हैकर्स ने एमबाप्पे का अकाउंट हैक कर लिया. और फिर मेसी-रोनाल्डो जैसे फ़ुटबॉलर्स के साथ, कई बड़े फ़ुटबॉल क्लब्स पर भी अभद्र टिप्पणियां की गईं.

Advertisement
Kylian Mbappe, Real Madrid
एमबाप्पे का अकाउंट हैक, तमाम दिग्गजों पर साधा निशाना (AP)
pic
सूरज पांडेय
29 अगस्त 2024 (Updated: 29 अगस्त 2024, 17:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किलियन एमबाप्पे. स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले फॉरवर्ड. फ़्रांस से आने वाले एमबाप्पे का X अकाउंट 29 अगस्त की देर रात हैक हो गया था. उनके हैंडल से एक के बाद एक भयंकर पोस्ट्स की गईं. तमाम फ़ुटबॉलर्स और क्लब्स का मजाक बनाया गया.

इन पोस्ट्स में से एक ने अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच की राइवलरी को भी हवा दी. कुछ पोस्ट्स ने इंग्लैंड की प्रीमियर लीग के क्लब्स का मजाक भी बनाया. मैनेचेस्टर यूनाइटेड, मैनचेस्टर सिटी और टॉटेन्हम हॉट्सपर जैसी टीम्स को इसमें घसीटा गया.

हालांकि, ये पोस्ट्स बहुत देर तक पब्लिश नहीं रह पाईं. जल्दी ही इन्हें हटा लिया गया. चलिए, आपको ऐसी ही कुछ पोस्ट्स दिखाते हैं.

एक पोस्ट में मेसी की रोती हुई तस्वीर के साथ लिखा गया,

'क्रिस्टियानो रोनाल्डो सर्वकालिक महान फ़ुटबॉलर हैं. ये बौना मेरा GOAT नहीं है.'

एक और पोस्ट में लिखा गया,

'मैनचेस्टर लाल है.'

यहीं पर एक अकाउंट ने पूछा,

लंदन?'

जवाब आया,

'लंदन बस घटिया है भाई.'

अब इस चर्चा का कॉन्टेक्स्ट समझ लेते हैं. दरअसल मैनेचेस्टर में दो बड़ी फ़ुटबॉल टीम्स हैं. एक मैनचेस्टर यूनाइटेड, जिनका पहचान का रंग लाल है. जबकि दूसरी मैनचेस्टर सिटी, जो नीले रंग में रंगे रहते हैं. एमबाप्पे द्वारा ये कहने का अर्थ रहा कि वह इन दो में से यूनाइटेड को चुनते हैं. भले ही उस वक्त अकाउंट हैक रहा हो. जबकि लंदन में आर्सनल और टॉटेन्हम जैसी टीम्स का दबदबा है. आर्सनल का रंग लाल और टॉटेन्हम का सफेद है. और एमबाप्पे से इन्हीं में से एक रंग चुनने की अपील हो रही थी. जिसके जवाब में इन्होंने लंदन को ही घटिया बता दिया.

इसी दौरान मैनचेस्टर सिटी को टैग करके एमबाप्पे ने हैलो किया. और फिर उसी पोस्ट को क़ोट करते हुए लिखा,

‘lol, झांसा. मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड जा रहा हूं. 2028 में जब मेरा रियल के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा तब.’

इसके अलावा भी इस अकाउंट से बहुत सारी राजनैतिक और खेलों से जुड़ी पोस्ट्स हुईं. बात इनके करियर की करें, तो इसी बरस इनका बहु-प्रतीक्षित रियल मैड्रिड मूव पूरा हुआ है. इन्होंने फ़्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन छोड़कर स्पैनिश दिग्गज का हाथ थामा. हालांकि यहां पर इनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई है.

एमबाप्पे ने क्लब के साथ अपने पहले ही गेम में स्कोर किया था. UEFA सुपर कप के इस गेम को रियल मैड्रिड ने जीता भी. लेकिन इसके बाद वह लगातार बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हालांकि टीम के मैनेजर कार्लो अन्चेलोट्टी को यकीन है कि जल्दी ही एमबाप्पे अपनी फ़ॉर्म में लौट आएंगे.

बताते चलें कि एमबाप्पे को मेसी और रोनाल्डो के बाद का बेस्ट फ़ुटबॉलर माना जाता है. उन्होंने अभी तक के अपने करियर में कमाल का प्रदर्शन किया भी है. एमबाप्पे फ़्रांस के साथ 2018 का फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. जबकि PSG के साथ उन्होंने फ़्रेंच लीग में सालों तक राज किया था.

वीडियो: मेसी के साथ खेलने वाले एमबाप्पे, रोनाल्डो के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement