जिदान के लिए नाई की दुकान पर अपनी मां से भिड़ गए थे किलियन एमबाप्पे! FIFA World Cup
जब ऐसा लग रहा था कि फाइनल मैच में अर्जेंटीना एकतरफा जीत हासिल करने वाली है, तब एमबाप्पे ने महज 2 मिनट में ही खेल का पास पलट दिया.
Advertisement
किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe). फ्रांस के बोंदी कस्बे में जन्मा एक फुटबॉलर, जिसके नाम से हर खेल प्रेमी भली भांति परिचित हो चुका है. एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने लियोनल मेसी (Lionel Messi) के विश्व जीतने के सपने को लगभग हमेशा के लिए खत्म कर दिया था. जब ऐसा लग रहा था कि फाइनल मैच में अर्जेंटीना एकतरफा जीत हासिल करने वाली है, तब एमबाप्पे ने महज 2 मिनट में ही खेल का पास पलट दिया. देखिए वीडियो.