The Lallantop
X
Advertisement

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के 5 विकेट लिए तो लोग बागेश्वर बाबा को क्यों याद करने लगे?

कुलदीप की सफलता का श्रेय बागेश्वर को दिया गया तो लोगों ने चहल का उदाहरण भी आगे कर दिया.

Advertisement
kuldeep yadav star performance against pakistan social media reminds of bageshwar dham
कुलदीप ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए. (फोेटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 24:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर फोर मैच था India-Pakistan के बीच. बारिश से कुछ खलल पड़ा, लेकिन भारत ने अंततः पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. ये पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत की इस बड़ी जीत में कुलदीप यादव की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा. कुलदीप ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कुलदीप की इस परफॉर्मेंस को बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री से जोड़ कर देखने लगे.

सोशल मीडिया वेबसाइट X पर तो कई लोगों ने कुलदीप यादव की इस शानदार परफॉर्मेंस का श्रेय ही बागेश्वर धाम को दे दिया. चंदन शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा,

“बाबा बागेश्वर धाम महाराज की जय. कुलदीप यादव का गजब का परफॉर्मेंस रहा. जब से कुलदीप यादव बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी के शरण में गए हैं तब से इनकी किस्मत का पहिया दौड़ने लगा है!

पहले वर्ल्ड कप में चयन हुआ और आज तो कमाल ही हो गया, विकेट की बारिश हो गई. पक्का हर बॉल फेंकने से पहले कुलदीप यादव बोल रहे होंगे बाबा बागेश्वर धाम महाराज की जय.”

वहीं दीपिका शर्मा नाम की एक महिला ने लिखा,

“बाबा बागेश्वर धाम महाराज का महिमा अपरंपार है इन्होंने तो कुलदीप यादव का किस्मत ही बदल दिया.”

राजेश साहू नाम के शख्स ने इस बीच यजुवेंद्र चहल का जिक्र कर दिया. उन्होंने लिखा,

“चहल भी गए थे. वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ. क्या कहा जाए?”

श्रीनिवास नाम के एक सज्जन ने लिखा,

“बागेश्वर धाम बाबा के शरण में जो कोई आता है, बेहतर से बेहतरीन हो जाता है.”

बता दें कि जुलाई के महीने में कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे थे. 

पाकिस्तान 128 रन पर ऑलआउट

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 356 रन बनाए. विराट कोहली ने 122 और केएल राहुल ने नॉटआउट 111 रन की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदों में 233 रनों की पार्टनरशिप की. इससे पहले रोहित ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए थे.

357 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. वहीं इफ्तिखार अहमद और अघा सलमान ने 23-23 रन की पारी खेली. भारत ने मैच 228 रन से जीत लिया है.

(ये भी पढ़ें: विराट कोहली की फ़िनिशिंग देख, आपको भी यही बात याद आई?)

वीडियो: भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बाबर आज़म की बात सुनी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement