The Lallantop
Advertisement

कुलदीप को तो... पाकिस्तानी स्पिनर्स के सवाल पर ये बोल गए इंज़माम

पाकिस्तान ने घोषित कर दी वर्ल्ड कप टीम.

Advertisement
Inzamam, Kuldeep, INDvsPAK
इंज़माम ने स्वीकारा, पाकिस्तान के पास कुलदीप जैसे बोलर्स नहीं हैं (स्क्रीनग्रैब, फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
22 सितंबर 2023 (Published: 21:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंज़माम उल हक़ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान. इंज़ी आजकल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ़ सेलेक्टर हैं. शुक्रवार, 22 सितंबर को उन्होंने World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम घोषित की. और इसी दौरान उनसे कुलदीप यादव से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. इंज़ी ने इस सवाल के जवाब में एक मजेदार बात कह दी.

बता दें कि पाकिस्तानी स्पिनर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ मिडल ओवर्स में लगातार विकेट लेने से चूक रहे हैं. और इसी के चलते उन पर कई सवाल हैं. लेकिन इंज़माम का मानना है कि इनकी तुलना कुलदीप या किसी और स्पिनर से नहीं होनी चाहिए. पाकिस्तान के पास जो है, उसी से काम चल रहा है.

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वॉड अनाउंस करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इंज़माम ने स्पिनर्स पर कहा,

'पहली समस्या ये है कि मैं कुलदीप यादव को सेलेक्ट नहीं कर सकता. वह दूसरी टीम के लिए खेलते हैं. शादाब और नवाज़ के साथ मैं निरंतरता बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं. आप ठीक कह रहे हैं कि उनकी हालिया फ़ॉर्म उस लेवल की नहीं रही है और हमें उम्मीद होगी कि वह अच्छा करेंगे, नहीं तो हमारे पास ओसामा मीर का भी ऑप्शन है.'

इंज़माम ने पूर्व पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर पर भी बात की. आमिर ने हाल ही में इशारा किया था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के इच्छुक हैं. इस पर इंज़माम बोले,

'आमिर एक अच्छे बोलर हैं, सभी को ये पता है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. अगर वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, उन्हें यहां आकर फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलनी चाहिए. वहां परफ़ॉर्म करेंगे तो उन पर विचार किया जाएगा. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हैं.'

यह भी पढ़ें: धोनी ने टीम के लिए नहीं दी क़ुर्बानी... गंभीर के दावे पर ये बोला वर्ल्ड चैंपियन

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप की अपनी टीम में चोटिल पेसर नसीम शाह की जगह हसन अली को जगह दी है. और फ़ैन्स इस फ़ैसले से नाखुश हैं. एक फ़ैन ने इस पर कहा,

‘एक क्रेज़ी सेलेक्टर, एक क्रेज़ी मैनेजमेंट, एक क्रेज़ी कप्तान ही हसन अली को चुनेगा. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हसन अली को क्यों चुना गया. बीते दिनों में उनकी परफ़ॉर्मेंस बहुत खराब रही है. ये क्रेज़ी लोग उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुन रहे हैं. ऐसे बड़े मौके पर अपनी परफ़ॉर्मेंस दिखाइए.’

एक दूसरे फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘हसन अली की जगह ज़मान खान और ये परफ़ेक्ट स्क्वॉड हो जाती. व्यक्तिगत तौर पर मुझे ये समझ नहीं आई.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘हो ही नहीं सकता कि हसन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बना लें. डोमेस्टिक में बहुत सारा टैलेंट है जहां युवा लड़के अपना खून-पसीना बहा रहे हैं, लेकिन किसलिए? इसलिए कि हसन कहीं से भी उठकर सीधे स्क्वॉड में आ जाएं? ये दोस्ती कल्चर रुकना चाहिए. ये पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देगा.’

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए इन प्लेयर्स को चुना है.

बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फ़ख़र ज़मां, इमाम उल हक़, अब्दुल्ला शफ़ीक़, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), सउद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, सलमान अली आग़ा, ओसामा मीर, मोहम्मद नवाज़, शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रऊफ़, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली.

इस टीम के साथ अबरार अहमद, ज़मान खान और मोहम्मद हारिस रिज़र्व के रूप में जाएंगे.

वीडियो: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने कुलदीप यादव को मिल गया बड़ा अवॉर्ड!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement