अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इन 5 सेटिंग्स को झट से इनेबल कर लें
अब स्मार्टफोन भी एक मशीन है तो सेटिंग्स में बैलेंस रखना जरूरी है.
Advertisement
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग्स को ऑफ रखने के बारे में हमने आपको बताया था. आपने अभी तक कुछ सेटिंग बदल भी ली होंगी और साथ में जादू का पिटारा (डेवलपर ऑप्शन) भी ओपन कर लिया होगा. सेटिंग्स ऑफ रखने से आपके फोन की परफ़ॉर्मेंस अच्छी होती है, लेकिन कमाल की बात ये भी है कि कुछ सेटिंग को ऑन रखने से भी परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. अब स्मार्टफोन भी एक मशीन है तो सेटिंग्स में बैलेंस रखना जरूरी है. देखें वीडियो.