The Lallantop
Advertisement

विलियमसन वर्ल्ड कप ट्रॉफी भले न उठा सकें हो लेकिन इस रिकॉर्ड पर अपना नाम गोद दिया है

विलियमसन से पॉन्टिंग, डिविलियर्स, जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
केन विलियमसन (फोटो: एपी)
pic
लल्लनटॉप
15 जुलाई 2019 (Updated: 15 जुलाई 2019, 12:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
14 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच खेला गया. नो डाउट, यह मैच इस वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा रोमांचक मैच रहा. भले ही मेजबान टीम इंग्लैंड ये मैच जीत गई हो लेकिन न्यूज़ीलैंड ने बराबरी का खेल दिखाया. न्यूज़ीलैंड मैच (वर्ल्ड कप फाइनल) भले ही हार गई हो लेकिन न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस वर्ल्डकप में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. विलियमसन फाइनल मैच में 53 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. इस वर्ल्ड कप में विलियमसन ने कुल 578 रन बनाए और इसी के साथ विलियमसन वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम था. जयवर्धने ने 2007 के वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 548 रन बनाए थे. ये वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला गया था. लेकिन विलियमसन ने अब इस रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बैट्समेन#1 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): 578 रन, 2019 वर्ल्ड कप #2 महेला जयवर्धने (श्रीलंका): 548 रन, 2007 वर्ल्ड कप #3 रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया): 538 रन, 2007 वर्ल्ड कप #4 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): 507 रन, 2019 वर्ल्ड कप #5 एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका): 482 रन, 2015 वर्ल्ड कप #6 सौरव गांगुली (भारत): 465 रन, 2003 वर्ल्ड कप न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को वर्ल्ड कप 2019 का 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' का अवार्ड भी दिया गया है.

ये स्टोरी इंटर्नशिप कर रहे याक़ूत ने की है.


वीडियो- वर्ल्ड कप 2019: फाइनल में केन विलियमसन के दुर्भाग्य की कहानी जो लोग सालों तक दोहराएंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement