The Lallantop
X
Advertisement

'जसप्रीत बुमराह बेस्ट हैं?' भारतीय पत्रकार के सवाल से असहज हुए जॉस बटलर!

पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद थोड़े असहज दिखे बटलर.

Advertisement
jos buttler
बटलर से बुमराह को लेकर किया गया सवाल (Youtube/screenshot)
pic
रविराज भारद्वाज
13 जुलाई 2022 (Updated: 13 जुलाई 2022, 16:17 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जोस बटलर (Jos Buttler). इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान. बटलर मैदान पर जितनी आक्रामक शैली से बैटिंग करते हैं, मैदान से बाहर उनका स्वभाव उतना ही शांत रहता है. बटलर को काफी शांत मिज़ाज का खिलाड़ी माना जाता है. क्रिकेट के मैदान से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक वो काफी सहजता के साथ प्रश्नों के जवाब देते हैं.

हालांकि भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद बटलर थोड़े असहज नजर आए. वजह थी एक भारतीय पत्रकार द्वारा जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछा गया सवाल, जिसका उत्तर देने में बटलर सहज नजर नहीं आए.

बुमराह को लेकर पूछा गया सवाल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बटलर से एक भारतीय पत्रकार ने पूछा, क्या बुमराह सभी फॉर्मेट में बेस्ट बोलर हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए बटलर ने कहा,

'इसमें कोई शक़ नहीं है कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं. वह कई सालों से दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. टीम इंडिया के साथ खेलना हमेशा चैलेंजिंग होता है. आपको शानदार गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों का सामना करना पड़ता है. यही कारण है हम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं, ताकि हम खुद को बेस्ट के साथ टेस्ट कर सकें. वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. और हम अगले मुकाबले में उन्हें चुनौती देने की कोशिश करेंगे.' 

हालांकि बटलर के जवाब से इस पत्रकार को संतुष्टि नहीं मिली. पत्रकार ने फिर पलटकर कहा,

‘आपने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया.’

दूसरी बार सवाल किए जाने के बाद बटलर का मूड थोड़ा उखड़ा सा नजर आया. वो इसका उत्तर देने में काफी असहज नजर आए. बटलर ने कहा,

‘अब ये आप खुद डिसाइड कीजिए.’

नासिर हुसैन ने बताया था बेस्ट

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बुमराह के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि फिलहाल वो सभी फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं. नासिर के यह कमेंट्स इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले वनडे में बुमराह का प्रदर्शन देखने के बाद आए थे. बुमराह ने अपने 7.2 ओवर के स्पेल में महज 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

रोहित शर्मा ने सिक्स मारा, बच्ची हुई घायल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement