The Lallantop
X
Advertisement

घंटों तक चली मीटिंग, न्यूज़ीलैंड से मिली हार के बाद जय शाह ने लगा दी सबकी क्लास!

BGT से पहले, न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार का रिव्यू हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिव्यू के दौरान जय शाह और रॉजर बिन्नी ने अजित आगरकर, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से कड़े सवाल किए.

Advertisement
Rohit Sharma, Ajit Agarkar, Gautam Gambhir, Jay Shah
जय शाह ने लगाई रोहित, आगरकर और गंभीर की क्लास?
pic
सूरज पांडेय
8 नवंबर 2024 (Updated: 8 नवंबर 2024, 01:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ भारत अपने घर में टेस्ट सीरीज़ 3-0 से हारा. इस हार के चलते टीम के इस बार WTC Final खेलने के चांस भी कम हो गए. WTC Final पहुंचने के लिए अब भारत को ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में बुरी तरह पछाड़ना होगा. इस सीरीज़ से पहले, PTI ने एक रिपोर्ट छापी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज़ीलैंड से मिली हार का कड़ा रिव्यू हुआ है.

इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित आगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर, BCCI सेक्रेटरी जय शाह और प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी मौजूद थे. गंभीर इस मीटिंग में ऑनलाइन जुड़े. रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर भी सवाल हुए.

यह भी पढ़ें: झूठा है BCCI, PCB ने सिरे से नकार दिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड का दावा!

इस मीटिंग के दौरान गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाइल पर भी सवाल किए गए. एक सोर्स ने इस बारे में बताया,

'यह छह घंटे की मीटिंग थी, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ हुए प्रदर्शन के बाद होनी ही थी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है और BCCI जाहिर तौर पर यह पक्का करना चाहेगी कि टीम ट्रैक पर वापस लौटे. और उसे ये भी जानने में इंट्रेस्ट होगा कि थिंक टैंक इस विषय में क्या कदम उठाने वाला है.'

BCCI के टॉप बॉस मुंबई टेस्ट से वाइस-कैप्टन जसप्रीत बुमराह को विश्राम देने से भी नाखुश थे. साथ ही उन्हें इस बात में भी समस्या थी कि मुंबई में रैंक टर्नर क्यों मांगा गया, जबकि टीम लगभग सेम सरफ़ेस पर पुणे में हार चुकी थी. सोर्स ने इस बारे में कहा,

'बुमराह के ना रहने पर चर्चा हुई, हालांकि ये एहतिहात में उठाया गया कदम था. लगातार ऐसे ट्रैक्स पर नाकाम होने के बावजूद भारत द्वारा रैंक टर्नर की मांग भी एक विषय है, जिस पर चर्चा हुई.'

बोर्ड ने मैनेजमेंट से जुड़े तीनों लोगों से हालात में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे. गंभीर के कोचिंग स्टाइल पर सवाल होने की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन टीम के थिंक टैंक में कुछ लोग हैं जो चीफ़ कोच से सहमत नहीं होते.

दावा है कि ऑस्ट्रेलिया टूर की टीम में नितीश रेड्डी और सिर्फ़ 10 रणजी मैच खेले हर्षित राणा के सेलेक्शन से सारे लोग सहमत नहीं थे. इंडियन टीम 10 और 11 नवंबर को दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलेगी. ख़बर है कि कप्तान रोहित शर्मा भी इस टूर पर टीम के साथ ही जा रहे हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि रोहित पहले टेस्ट के बाद टीम से जुड़ेंगे. कहा जा रहा है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते रोहित इस टूर का पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे.

इस बात पर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस आए थे. कुछ लोगों को इससे ज्यादा समस्या नहीं थी. तो कुछ ने इस पर कड़े सवाल उठाए थे. बैटिंग ग्रेट सुनील गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर रोहित शुरुआती टेस्ट नहीं खेलते, तो इस टूर पर उन्हें कप्तानी नहीं करने देनी चाहिए. किसी और प्लेयर को टीम की कमान मिलनी चाहिए.

वीडियो: CSK पर क्यों भड़के Robin Uthappa?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement