The Lallantop
Advertisement

जय शाह की भविष्यवाणी, रोहित की टीम ने ऐसे सच कर दी!

Jay Shah Promise पूरा हुआ. Rohit Sharma Captaincy में भारत ने Barbados में T20 World Cup 2024 अपने नाम कर लिया. भारत ने फ़ाइनल में South Africa को सात रन से मात दी. यह भारत का दूसरा T20 World Cup खिताब है.

Advertisement
jay shah T20 World Cup barbados india win speech india vs south africa
शाह ने BCCI के एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत बारबडोस में झंडा गाड़ेगा. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
29 जून 2024 (Published: 02:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट जगत को T20 World Cup का नया चैंपियन मिल गया है. टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 जीत, दूसरी बार ये ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली है. फाइनल में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया. मैच में खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर BCCI सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah viral speech) की भारतीय झंडे के साथ एक फोटो वायरल हुई. और इसके साथ ही वायरल हुआ उनका एक पुराना वीडियो.

दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जीत सेलिब्रेट की. साथ में  BCCI सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद थे. शाह की हार्दिक पंड्या और कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक फोटो भी दिखी. जिसमें तीनों तिरंगे झंडे के साथ दिख रहे हैं. लेकिन लोगों को इससे ज्यादा, शाह का एक पुराना भाषण याद आया. BCCI के एक कार्यक्रम में जय शाह ने कहा था,

‘2023 में अहमदाबाद में लगातार 10 मैच की जीत के बाद भले ही हमने कप नहीं जीता लेकिन हमने दिल जीता. मैं आपको एक वादा करना चाहता हूं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम 2024 में बारबाडोस में जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे.’

फाइनल से पहले भी शाह की ये स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. लेकिन अब उस वीडियो के साथ उनकी फोटो भी वायरल है. एक यूजर ने लिखा,

‘इन तीनों ने देश को प्राउड फील कराया.’

शाह के वीडियो के साथ एक यूजर ने लिखा,

'Done.'

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर जो किया, हमेशा के लिए याद किया जाएगा

जीत के लिए 177 रन का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम को मैच के आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे. हार्दिक पंड्या की पहली गेंद पर मिलर कैच आउट हो गए. लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ा. मिलर के आउट होने के बाद पिच पर आए रबाडा ने पंड्या की दूसरे गेंद पर चौका मारा. चार गेंदों में अब 12 रन बनाने थे. तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन बना. अगली बोल वाइड हुई. पांचवीं गेंद पर पंड्या ने रबाडा को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर नौ रन बचे थे. लास्ट बोल पर एक रन बना और भारत ने टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया.

मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडियन टीम ने 176 रन बनाए थे. विराट के 76 रन के अलावा अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली. शिवम दुबे ने 27 रन बनाए. अफ्रीका के लिए नॉर्खिया और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए. मार्को येनसन और रबाडा को एक-एक विकेट मिला. टूर्नामेंट में बेहतरीन बोलिंग करने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला. विराट कोहली प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.

वीडियो: Ind vs SA शफाली वर्मा-स्मृति मंधाना का कहर, जय शाह क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement