The Lallantop
X
Advertisement

पाकिस्तान की हरकत पर गुस्साए जय शाह, ICC से कहा...

जय शाह ने PCB की शिकायत ICC से कर दी है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी से जुड़ी एक पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए ICC से एक्शन लेने को कहा है.

Advertisement
Jay Shah, Mohsin Naqvi
जय शाह ने ICC से कर दी है मोहसिन नक़वी की अगुवाई वाली PCB की शिकायत (File)
pic
सूरज पांडेय
15 नवंबर 2024 (Published: 20:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI सेक्रेटरी जय शाह पाकिस्तान की हरकत पर गुस्सा हैं. और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कड़ी शिकायत भी लगाई है. दरअसल पाकिस्तान वाले POK यानी उनके कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफ़ी का टूर प्लान कर रहे थे. इस बात से गुस्सा, जय शाह ने इनकी शिकायत लगा दी.

PCB ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की थी. और इस घोषणा के कुछ ही वक्त बाद जय शाह ने मसला ICC में उठा दिया. एक सोर्स ने इस बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा,

'जय शाह को उस पोस्ट से आपत्ति है. उन्होंने इस ट्रॉफ़ी को POK के शहरों में घुमाने के प्लान की कड़ी आलोचना की है. साथ ही ये भी कहा कि शेड्यूल ICC से आता है, इसलिए पाकिस्तान को इसे शेयर नहीं करना चाहिए. सारा काम कायदे से और सही चैनल्स के द्वारा होना चाहिए.'

PCB ने गुरुवार, 14 नवंबर को ये शेड्यूल सोशल मीडिया पर डाला. इसमें POK में मौजूद तीन शहरों का भी ज़िक्र था. PCB ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

'तैयार हो जाओ पाकिस्तान. ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी का टूर 16 नवंबर से इस्लामाबाद में शुरू हो रहा है. ये स्कर्दू, मुर्री, हंजा और मुज़फ़्फ़राबाद जैसी सुंदर जगहों से भी होकर गुजरेगा. 16-24 नवंबर तक, साल 2017 में सरफ़राज़ खान द्वारा ओवल में जीती गई ट्रॉफ़ी के दीदार कीजिए.'

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस पोस्ट ने ICC को अजब परेशानी में डाल दिया. उन्होंने अभी तक इस टूर का प्लान ही नहीं बनाया था. इसे फ़ाइनल करने के बाद ICC हैंडल्स द्वारा लोगों तक पहुंचाया जाता. बीते हफ़्ते रिपोर्ट्स आ गई थीं कि भारत ने पहले ही पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है.

ICC, 11 नवंबर को ही इस इवेंट का शेड्यूल घोषित करने वाली थी. लेकिन इस मसले के चलते चीजें अटक गईं. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अपने चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैच दुबई में खेलना चाहते हैं. जबकि पाकिस्तान पूरी तरह से ये टूर्नामेंट अपने घर में आयोजित करने के पक्ष में है.

यह भी पढ़ें: तिलक के लिए बड़ी क़ुर्बानी देंगे सूर्या, वजहें खुद बता डालीं!

वहां के कई पूर्व क्रिकेटर तो यहां तक बोल चुके हैं, कि अगर ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित ना हो, तो पाकिस्तान को इसका बॉयकॉट कर देना चाहिए. साथ ही उन्हें ICC इवेंट्स में भी नहीं खेलना चाहिए. कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ये भी बोल रहे हैं कि अगर भारत, पाकिस्तान आने से मना करता है. तो पाकिस्तान को ये पक्का करना चाहिए कि वो ICC इवेंट्स में भारत से ना खेलें. हालांकि, ऐसा कुछ कर पाना आसान नहीं होगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमाई का बड़ा हिस्सा ICC की ओर से आता है. ICC टूर्नामेंट्स का बॉयकॉट करेंगे तो इनकी कमाई पर गहरा असर पड़ेगा. पहले ही तंगहाली से जूझ रहा पाकिस्तान क्रिकेट, इन पैसों के बिना बहुत दिन गुजारा नहीं कर सकता. इन सबके बीच, कुछ रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि अगर इस समस्या का कोई हल नहीं निकला तो पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ़्रीका में कराया जा सकता है.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement