नखरे बर्दाश्त नहीं... ईशान किशन का नाम लिए बिना क्या कुछ बोल गए जय शाह?
ईशान किशन से जुड़ा बवाल थमता नहीं दिख रहा है. ईशान ने कहने के बाद भी रणजी ट्रॉफ़ी नहीं खेली और इस बात से बोर्ड खफ़ा है. सेक्रेटरी जय शाह ने इस मसले पर स्पष्ट बोलते हुए कहा कि वो लोग किसी के नखरे नहीं बर्दाश्त करेंगे.
जय शाह गुस्सा हैं. उन्होंने साफ कह दिया है कि किसी के नखरे नहीं सहे जाएंगे. राजकोट में जय शाह ने रणजी ट्रॉफ़ी ना खेल रहे प्लेयर्स पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अंडर आने वाले प्लेयर्स के साथ, टीम इंडिया की उम्मीद रखने वाले फ़िट प्लेयर्स को भी डोमेस्टिक रेड बॉल टूर्नामेंट खेलना ही होगा. बता दें कि बोर्ड रणजी ना खेल रहे तमाम प्लेयर्स पर पहले से ही नज़र बनाए हुए है.
जय शाह ने इस बारे में कहा,
'प्लेयर्स को फ़ोन पर पहले ही बता दिया गया है. और मैं उन्हें पत्र भी लिखने वाला हूं कि अगर सेलेक्टर्स के चेयरमैन, कोच और कप्तान आपसे ये चाहते हैं, तो आपको रेड-बॉल क्रिकेट खेलनी ही होगी.'
यह भी पढ़ें: ईशान की करनी, भरेंगे बाक़ी सारे इंडियन क्रिकेटर्स!
बता दें कि ये सारा बवाल ईशान किशन से जुड़ा हुआ है. युवा विकेट कीपर ईशान को कोच राहुल द्रविड़ ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने बार-बार कहे जाने पर भी ये नहीं किया. और इसी के चलते बवाल मचा है. ईशान ने साउथ अफ़्रीका टूर से ब्रेक मांगा था. इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने एक से ज्यादा बार, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी. लेकिन ईशान ने झारखंड के लिए एक भी रणजी ट्रॉफ़ी मैच नहीं खेला. हालांकि, जय ने किसी प्लेयर का नाम लेने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा,
'वह युवा हैं... उनका नाम लेने की कोई जरूरत नहीं है. यह सभी पर लागू होता है. सभी लोग जो कॉन्ट्रैक्ट में हैं और वो भी, जिन पर नज़र है. सारे प्लेयर्स के पास डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के अलावा कोई चॉइस नहीं है.'
जय ने ये भी कहा कि BCCI कोई भी चीज थोपने के मूड में नहीं है. वो नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) से आने वाली सलाह का पालन करेंगे. खासतौर से उन प्लेयर्स के बारे में, जो सफेद और लाल गेंद के कंपटिशन को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. जय शाह ने कहा,
'NCA से हमें जो भी सलाह मिलेगी, मान लीजिए किसी का शरीर सफेद और लाल गेंद, दोनों से होने वाली क्रिकेट को हैंडल नहीं कर पा रहा है, तो हम इस मामले में कुछ भी थोपना नहीं चाहते हैं. यह उन लोगों पर लागू होगा जो फ़िट और युवा हैं.
हम कोई भी नखरे नहीं बर्दाश्त करने वाले. यह संदेश सारे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और संभावित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले प्लेयर्स के लिए है. सभी को खेलना होगा. नहीं तो, सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन ने मुझे सलाह दी है और मैं उन्हें फ़्री हैंड देने जा रहा हूं.'
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के बाद IPL2024 शुरू होगा. जय ने इस बारे में कहा कि पहले के एडिशंस की तरह इसमें भी वर्कलोड मैनेजमेंट किया जाएगा. सारी फ़्रैंचाइज़ को BCCI की बात माननी होगी. जय बोले,
'फ़्रैंचाइज़ को वो सब मानना होगा जो BCCI तय करेगा. BCCI सर्वोच्च संस्था है. हम फ़्रैंचाइज़ से ऊपर हैं.'
IPL2024 के बाद T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. जय शाह ने इसी इवेंट के दौरान ये भी कहा कि T20 World Cup में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. जबकि हार्दिक पंड्या उनके डिप्टी रहेंगे.
वीडियो: ईशान किशन ने जो किया, उसके बाद BCCI ने बाकियों के लिए भी ये फैसला सुना दिया!