फुटबॉल मैच में अचानक बेहोश होकर गिरा इटैलियन खिलाड़ी, वीडियो काफी डराने वाला है!
Inter Milan vs Fiorentina मैच के दौरान मैच के 17वें मिनट में फुटबॉलर Edoardo Bove बेहोश गिर गए. इटैलियन मिडफील्डर को खबर लिखे जाने तक होश नहीं आया था.
इटली की फुटबॉल लीग Serie A में 1 दिसंबर को इंटर मिलान और फियोरेंटीना (Inter Milan vs Fiorentina) का मैच खेला जा रहा है. इसी दौरान मैच के 17वें मिनट में मैदान पर जो हुआ, वो देखकर दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स का जी धक्क हो गया. फियोरेंटीना के फुटबॉलर एडुआर्डो बोव (Edoardo Bove collapses on pitch) अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची. गंभीर हालत देखकर फुटबॉलर को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी कैरेगी यूनिवर्सिटी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मैच को अगली तारीख तक के लिए रद्द कर दिया गया.
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक 22 साल के इटैलियन मिडफील्डर को होश नहीं आया था. घटना को लेकर Fiorentina फुटबॉल क्लब और हॉस्पिटल की तरफ से संयुक्त बयान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया कि फिओरेंटीना और इंटर मिलान मैच के दौरान बेहोश होने वाले एडुआर्डो बोव फिलहाल होश में नहीं आए हैं और वो फिलहाल ICU में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें: मेसी-रोनाल्डो से होती है तुलना, फ़ुटबॉलर एमबाप्पे के ये ट्वीट्स करा देंगे बवाल!
वहीं मशहूर फुटबॉल जर्नलिस्ट फैब्रिजियो रोमानो के मुताबिक एडुआर्डो बोव का न्यूरोलॉजिकल और कार्डियोलॉजिकल टेस्ट हुआ है. जिसमें फुटबॉलर के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को किसी भी तरह के गंभीर क्षति की बात सामने नहीं आई है. रोमानो के मुताबिक अगले 24 घंटे में फुटबॉलर का फिर से मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
वीडियो डराने वाला!घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि एडोआर्डो बोव अपना शू लेस बांधकर आगे की तरफ बढ़ने लगे और कुछ ही दूर जाने के बाद अचानक से नीचे गिर गए. इस दौरान वहां पर इंटर मिलान के कुछ प्लेयर्स मौजूद थे. पहले ऐसा लगा कि वो फिसलकर गिरे लेकिन कुछ सेकंड में मिलान के प्लेयर्स को समझ आ गया कि मामला सीरियस है. उन्होंने तुरंत ही मेडिकल टीम को मैदान पर आने का इशारा किया.
इस दौरान दोनों टीम के सभी प्लेयर्स वहां पहुंच गए. बोव की हालत देख उनके होश उड़ गए. कई प्लेयर्स मैदान पर ही रोते नजर आए.
मैदान पर पहुंची मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. जब प्लेयर को होश में नहीं आया तो उन्हें स्ट्रेचर में मैदान से बाहर ले जाया गया. एंबुलेंस के जरिए उन्हें करीब के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाबताते चलें कि फुटबॉलर्स के साथ इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. Serie A में इसी साल अप्रैल में Roma के खिलाफ मैच में Udinese के डिफेंडर Evan Ndicka अचानक बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद मैच को रोकना पड़ा था और प्लेयर को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं, Euro Cup 2020 में डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन अचानक से मैदान पर बेहोश होकर गिर गए थे. उन्हें हार्ट अटैक आया था. हालांकि पहले डेनमार्क के कैप्टन सिमोन किएर और फिर मेडिकल टीम ने तुरंत CPR देकर एरिक्सन की जान बचाई थी.
वीडियो: विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ खेलेंगे, सऊदी अरब का ये प्लान मस्त है!