ईशान किशन के डेब्यू से पहले ही धोनी ने उनसे क्या कहा?
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी खेली.
Advertisement
बांग्लादेश ने इंडिया को तीन मैच की वनडे सीरीज़ में 2-1 से हराया. हालांकि आखिरी मैच में इंडियन फ़ैन्स मायूस नहींं हुए. और इसकी वजह थे - ईशान किशन. किशन ने सिर्फ 131 बॉल में 210 रन की पारी खेली. क्रिकेट इतिहास में ये सबसे तेज़ दोहरा शतक है.