The Lallantop
X
Advertisement

IPL वालों, सूर्या को वो अवॉर्ड क्यों दिया जो वो डिज़र्व ही नहीं करते थे?

ये वाला तो मैक्सवेल को मिलना चाहिए था.

Advertisement
Suryakumar Yadav Got an Award Which was for Glenn Maxwell
सूर्या को मिला मैक्सवेल के हिस्से का अवॉर्ड (पीटीआई/मुंबई इंडियंस)
pic
सूरज पांडेय
9 मई 2023 (Updated: 9 मई 2023, 03:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वानखेडे स्टेडियम. सूर्यकुमार यादव का तूफान. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी की तैसी हो गई. रोहित ने टॉस जीता और फिर उनके बल्लेबाजों ने मैच भी अपने नाम कर लिया. इस बड़ी जीत के बाद अब मुंबई इंडियंस IPL Table में नंबर तीन पर पहुंच गई है.

200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 21 गेंदें बाकी रहते ही मैच जीत लिया. सूर्यकुमार यादव इस जीत के हीरो रहे, ये तो सभी को पता ही है. सूर्या ने इस मैच में कमाल किया भी. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 83 रन कूट डाले. और उनकी बैटिंग की बदौलत ही MI वाले इतनी आसानी से जीत पाए.

मैच के बाद सूर्या ने अवॉर्ड सेरेमनी में भी बवाल कर दिया. और तक़रीबन सारे अवॉर्ड्स सूर्या के ही खाते में गए. लेकिन इन अवॉर्ड्स में एक अवॉर्ड ऐसा भी रहा, जो सूर्या डिजर्व नहीं करते थे. जी हां, गु्स्सा मत होइए. वैसे तो अपने सूर्या भाऊ काफी कुछ डिजर्व करते हैं.

# Surya Award Controversy

लेकिन ये वाला अवॉर्ड उन्हें नहीं मिलना चाहिए था. हम बात कर रहे हैं रूपे ऑन द गो 4s अवॉर्ड की. यह अवॉर्ड मैच में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले प्लेयर को मिलता है. और जाहिर तौर पर इस मैच में सूर्या ने छक्के तो सबसे ज्यादा मारे थे, लेकिन चौके नहीं.

यह अवॉर्ड मिलना चाहिए था RCB के ग्लेन मैक्सवेल को. मैक्सी ने इस मैच में आठ चौके मारे थे. जबकि सूर्या के नाम सात चौके रहे. अब सवाल है कि सूर्या को ये अवॉर्ड क्यों मिला? इस सवाल का जवाब शायद ही किसी के पास हो. अगर ये गलती थी तो इसे सुधारा भी नहीं गया.

बाद में मुंबई इंडियंस ने सूर्या की जो फोटो ट्वीट की. उसमें सारे अवॉर्ड्स के साथ सूर्या के पास रूपे वाला अवॉर्ड भी था. अब जाहिर तौर पर इस मामले में किसी ना किसी से तो गलती हुई है. फिर चाहे वो अवॉर्ड की लिस्ट बनाने वाले लोग हों. या उसे कैमरे पर पढ़ने वाले.

सूर्या ने तमाम अवॉर्ड्स बटोरने के बाद कहा,

‘टीम के पॉइंट ऑफ व्यू के हिसाब से देखें तो यह बहुत जरूरी था. मैं एक होम गेम इस तरह जीतकर बहुत खुश हूं. मतलब वो प्लान बनाकर आए थे. उन्होंने कोशिश की, कि मैं मैदान के बड़े हिस्से की ओर मारूं. उन्होंने पेस नहीं दी, स्लो बोलिंग की. मैंने नेहाल से कहा कि चल भाई, तेज मारेंगे और गैप्स में मारेंगे और तेजी से रन भागेंगे. आपकी प्रैक्टिस वैसी ही होनी चाहिए, जैसा आप मैदान में खेलना चाहते हैं. मुझे पता है कि मेरे रन क्या हैं. हम ओपन नेट सेशंस करते हैं. मुझे मेरा गेम पता है और मैं कुछ अलग नहीं करता.’

सूर्या की बात के बाद अवॉर्ड्स पर लौटें तो रूपी वाला अवॉर्ड सूर्या, नहीं मैक्सवेल को मिलना चाहिए था. अब देखने वाली बात होगी कि बाद में मैक्सवेल को यह अवॉर्ड सौंपा जाएगा या नहीं. अभी तो गड़बड़ हो चुकी है. सूर्या ने इस मैच में कुल चार अवॉर्ड्स जीते. प्लेयर ऑफ द मैच समेत कुल पांच. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच को हटा दें तो सूर्या को चार नहीं, तीन ही अवॉर्ड मिलने चाहिए थे.

वीडियो: विराट कोहली और नवीन उल हक़ की लड़ाई अब Instagram पर पहुंच गई है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement