The Lallantop
X
Advertisement

IPL ऑक्शन की लिस्ट में ये रहे बारह सबसे बड़े दिग्गज, जिन पर लुटेंगे कई करोड़!

IPL ऑक्शन की डीटेल्स आ गई हैं. BCCI ने 12 मार्की प्लेयर्स के नाम जाहिर कर दिए हैं. इस बार मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में कई पूर्व कप्तान भी हैं. इनके अलावा ऑक्शन में 14 साल से लेकर 42 साल तक के प्लेयर्स भी दिखेंगे.

Advertisement
IPL Auction, CSK
IPL ऑक्शन इस बार बहुत मजेदार होने वाले हैं (File)
pic
सूरज पांडेय
15 नवंबर 2024 (Published: 01:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI ने IPL Auction 2024 से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं. इनमें इस सीजन रजिस्टर हुए प्लेयर्स के साथ, इस बार के मार्की प्लेयर्स का नाम भी शामिल हैं. इस बार कुल 12 प्लेयर्स इस लिस्ट में शामिल हैं. इसमें अपनी-अपनी फ़्रैंचाइज़ से रिलीज़ हुए तीन कप्तान भी शामिल हैं.

ये ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होंगे. बारह प्लेयर्स की मार्की लिस्ट में कुल सात भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. जबकि विदेशी प्लेयर्स में मिचल स्टार्क, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, डेविड मिलर और कगीसो रबाडा का नाम आता है. साल 2018 के बाद, पहली बार मार्की प्लेयर्स की लिस्ट को दो सेट्स में बांटा गया है. उस वक्त दो सेट में 16 मार्की प्लेयर्स थे. पिछली बार 10 मार्की प्लेयर्स का एक सेट था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकत पर गुस्साए जय शाह, ICC से कहा…

इस बार कई दिग्गज प्लेयर्स ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे. शॉर्टलिस्ट हुए कुल 574 प्लेयर्स में इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर जोफ़्रा आर्चर का नाम नहीं है. आर्चर लंबे वक्त तक चोटिल रहने के बाद हाल ही में वापस लौटे हैं. इनके लिए मुंबई इंडियंस ने IPL2022 में आठ करोड़ रुपये खर्चे थे.

आर्चर ने उस वक्त एल्बो सर्जरी कराई हुई थी. और उनके उस बरस खेलने की उम्मीद भी नहीं थी. आर्चर ने दो सीजंस में मुंबई के लिए एक भी मैच नहीं खेला. और फिर उन्हें रिलीज़ भी कर दिया गया. आर्चर ने खुद को दो करोड़ वाली कैटेगरी में रजिस्टर किया था.

शॉर्टलिस्ट हुए प्लेयर्स में इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं. हाल ही में रिटायर हुए एंडरसन करियर के ज्यादातर वक्त तक रेड बॉल क्रिकेट ही खेलते थे. एंडरसन ने आखिरी बार कोई T20 मैच साल 2014 में खेला था. 42 साल के एंडरसन इंटरनेशनल करियर खत्म होने के बाद अब फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

वह ऑक्शन में सबसे बुजुर्ग प्लेयर होंगे. एंडरसन ने अपनी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखी है. एंडरसन अभी तक अपने करियर में एक भी बार IPL में नहीं खेले हैं. इस बार नीलामी में 42 साल के एंडरसन के साथ 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है. वह इस बार सबसे युवा प्लेयर होंगे. वैभव बिहार के लिए पांच फ़र्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. साथ ही वह भारतीय अंडर-19 टीम के साथ दो यूथ टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. वैभव ने बीते महीने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ़ शतक भी जड़ा था.

इस लिस्ट में श्रीलंका के अंडर-19 फ़ास्ट बोलर दुमिंदु सेवमिना भी शामिल हैं. वह अभी तक सिर्फ़ एक T20 मैच खेले हैं. लेकिन क्रिकइंफ़ो के मुताबिक उनके लो, स्लिंगी एक्शन में टीम्स को काफ़ी इंट्रेस्ट आ रहा है. इस बार ऑक्शन में टीम्स के पास राइट टू मैच कार्ड भी होंगे. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम्स इनका प्रयोग नहीं कर पाएंगी. इन दोनों ही टीम्स ने छह-छह प्लेयर्स रिटेन कर लिए हैं. पंजाब किंग्स के पास चार, RCB के पास तीन, दिल्ली के पास दो, जबकि चेन्नई, गुजरात, लखनऊ और मुंबई के पास एक-एक RTM कार्ड होगा.

कुल 574 प्लेयर्स में 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं. असोसिएट टीम्स से भी तीन प्लेयर्स इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे. इसमें अमेरिका से अली खान और उन्मुक्त चंद, जबकि स्कॉटलैंड से ब्रेंडन मैक्मुलेन शामिल हैं. 10 टीम्स कुल 204 स्लॉट्स के लिए प्लेयर्स की खरीदारी करेंगी. इसमें से 70 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं.

वीडियो: IPL 2025 मेगा ऑक्शन मीटिंग में नेस वाडिया पर भड़के शाहरुख खान, वाडिया क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement