आर साईं किशोर. IPL में खेलने जा रहे इसख खिलाड़ी पर बेंगलुरू में आईपीएल 2022 (IPLAuction 2022) के लिए जारी बोली में तीन करोड़ की बोली लगी है. ऑक्शन में सभी 10टीमें कई अनुभवी और जाने पहचाने चहरों को अपने पाले में शामिल करने के लिए जमकरबोलियां लगा रही हैं. लेकिन इसके साथ ही कुछ नए चेहरों पर भी खूब पैसा बरस रहा है.ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के स्पिनर रवि साईं किशोर.IPL 2020 में ही IPL में एंट्री मार चुके इस खिलाड़ी ने इस सीज़न घरेलू क्रिकेट मेंबेहतरीन प्रदर्शन किया. इस बार IPL ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम 20 लाख के बेसप्राइस के साथ रजिस्टर किया था, लेकिन कई टीमों को उनमें इतनी दिलचस्पी रही कि उनपरलाखों की जगह करोड़ों में बोली लग गई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आपस में इस खिलाड़ी को लेकरभीड़े रहे. आखिर में 3 करोड़ की मोटी बोली के साथ गुजरात टाइटंस ने रवि को अपने पालेमें डाल लिया..@saik_99is SOLD to @gujarat_titansfor INR 3 crore #TATAIPLAuction@TataCompanies— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022रवि का क्रिकेट करियर:रवि ने साल 2016 में विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलाथा. साथ ही 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शनकिया और पूरे टूर्नामेंट में 12 विकेट झटके, जिसके साथ वे चौथे सबसे ज्यादा विकेटलेने वाले गेंदबाज बन गए. अगले साल 2017 में भी TNPL में उनका जादू कायम रहा और इसबार उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए और TNPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजबने.TNPL में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही रवि ने साल 2018 में तमिलनाडु की तरफ सेT20 क्रिकेट में डेब्यू किया.2018 -19 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने घातक गेंदबाज़ी की और छह मैच में 22 विकेट लेलिए. वे तमिलनाडु की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने. उनकी इसज़बरदस्त गेंदबाज़ी ने क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसके बाद रवि नेआईपीएल का रुख किया. रवि मुंबई इंडियंस के ट्रायल में शामिल हुए लेकिन उस साल टीममें नहीं पहुंच सके. मुंबई के अलावा रवि किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्सकी टीम के साथ भी बतौर नेट गेंदबाज शामिल रहे. बावजूद इसके किसी भी टीम ने इन्हेंमौका नहीं दिया.इसके बाद आईपीएल में दो साल तक 2018 और 2019 में उन्होंने टीमों में पहुंचने कीकोशिश की. लेकिन दोनों बार नीलामी के दौरान उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इसकेबाद 2020 में रवि तमिलनाडु की टीम की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने पहुंचगए. जिसके बाद उन्होंने उस टूर्नामेंट में कहर मचा दिया. रवि ने 12 मैच खेले और 24विकेट अपने नाम किए. उनकी इकॉनमी भी 5 से कम की रही. यही नहीं उनका सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट आया. जिसके बाद बड़े पर्दे पर उनकी इमेज बन गई.CSK में धोनी से क्रिकेट के गुर सीखते रवि (फोटो: ट्विटर)इसके बाद 2020 में उनकी किस्मत चमकी और आईपीएल 2020 की नीलामी में महेंद्र सिंहधोनी ने जौहरी बनकर इस खिलाड़ी को चुन लिया. CSK ने रवि को उनके बेस प्राइस 20 लाखरूपये में खरीद लिया. इस सीज़न आर साईं को सीखने को बहुत कुछ मिला लेकिन एक भी मैचखेलने का मौका नहीं मिला. बावजूद इसके 2021 के श्रीलंका दौरे के लिए आर साईं किशोरको भारतीय टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया गया. बढ़ते कोविड केसों की वजह सेउन्हें भारतीय टीम ने आखिरी दो T20 मैच के लिए अहम खिलाड़ियों के दल में शामिल करलिया. वहीं 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए T20 मैच में उनको स्टैन्ड बाईखिलाड़ियों में फिर से जगह मिली.इंजीनियरिंग छोड़ चुना क्रिकेटतमिलनाडु के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी का जन्म चेन्नई के एक छोटे से गांव माडीपक्कम में6 नवंबर 1996 को हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर भी इसी गांव केरहने वाले हैं. शुरूआती पढ़ाई चेन्नई के व्यास विद्यालय मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरीस्कूल से पूरी की. रवि शुरुआत से ही पढ़ाई में होशियार थे, और बचपन में एक साइंटिस्टबनने का सपना देखते थे. 12वीं के बाद रवि ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन भी लिया.लेकिन एडमिशन के बाद भी उनका मन क्रिकेट के गलियों में ही लगा रहा. जिसकी वजह सेउन्होंने कॉलेज ज्वाइन करने के लगभग दो महीने बाद ही इंजीनियरिंग छोड़ दी. औरक्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया.हालांकि क्रिकेट में करियर बनाने के साथ-साथ रवि ने चेन्नई के विवेकानंद कॉलेज सेBCA की डिग्री भी हासिल की और साथ ही MBA की पढ़ाई भी पूरी की.अब देखना होगा इस सीज़न इतनी मोटी रकम में बिके आर साईं किशोर अपनी टीम के किस तरहकाम आते हैं.