The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या ने केन विलियमसन को कितने करोड़ में खरीद लिया?

गुजरात के अहम रोल निभा सकते हैं विलियमसन!

Advertisement
Kane williamson, Gujarat titans, IPL 2022
विलियमसन को गुजरात ने खरीदा (Getty)
pic
रविराज भारद्वाज
22 दिसंबर 2022 (Updated: 23 दिसंबर 2022, 16:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL Auction 2023 के लिए बोली लगाई जा रही है. गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. विलियमसन के लिए सिर्फ गुजरात की टीम ने ही बोली लगाई. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने बेहद आसानी से अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.

विलियमसन ने साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना IPL डेब्यू किया था. जिसके बाद से वो 2022 तक इसी टीम का हिस्सा रहे. उनकी कप्तानी में हैदराबाद साल 2018 में फाइनल तक पहुंचा था. पिछले सीज़न विलियमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में 216 रन बनाए थे.

#GT में रोल: 

केन विलियमसन की बात करें तो वो एक बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं. जो कई पोजिशन पर आकर बैटिंग कर सकते हैं. विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गुजरात के लिए ओपन कर सकते हैं. क्योंकि टीम ने पिछले सीज़न मैथ्यू वेड और ऋद्धिमन साहा से ओपन कराया था. जो कि सही साबित नहीं हुआ था.  वहीं उनकी नेतृत्व क्षमता भी टीम को काम आ सकती है.

#IPL में प्रदर्शन: 

विलियमसन के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 76 मैच में कुल 2101 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.22 और स्ट्राइक रेट 126.03 का रहा है. उनका का बेस्ट स्कोर 89 रन रह चुका है.

#इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन:

विलियमसन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 88 टेस्ट, 158 वनडे और  87 T20 मुकाबले खेले हैं. विलियमसन के नाम टेस्ट में 7368, वनडे में 6390 और T20I में 2364 रन हैं.

वीडियो: IPL मिनी ऑक्शन से पहले देख लीजिए, इन प्लेयर्स पर रहेगी हर टीम की नज़र

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement