कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. IPL-2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 18 फरवरी कोहुआ IPL Auction. चेन्नई में हुए इस ऑक्शन में कुल 292 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.कुछ इंटरनेशनल, कुछ डोमेस्टिक. इस बार के ऑक्शन में सबसे ज़्यादा पैसा लेकर उतरीपंजाब किंग्स. जी हां, प्रीति जिंटा की टीम का नया नाम यही है. पंजाब की टीम 53.20करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकातानाइट राइडर्स का पर्स सबसे कम रहा. दोनों का 10.75 करोड़ रुपये. IPL 2021 के ऑक्शनकी शुरुआत ही धमाकेदार रही. और ये धमाका किया ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेनमैक्सवेल ने. मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये मेंखरीदा. यानी वो इस साल विराट कोहली की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. मैक्सवेल 2 करोड़के बेस प्राइस के साथ IPL ऑक्शन में उतरे थे. लेकिन उनके लिए दो बड़ी टीमों नेजोरदार बोलियां लगाईं. RCB और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स. दोनों टीमेंबोली को 2 करोड़ से 14 करोड़ तक लेकर आईं, लेकिन यहां पर CSK ने कदम पीछे कर लिए.Base Price - INR 2 Crore Sold for - INR 14.25 Crore@Gmaxi_32 heads to @RCBTweetsafter a fierce bidding war. 😎🔥 @Vivo_India #IPLAuctionpic.twitter.com/XKpJrlG5Cc— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021 मैक्सवेल का इतने बड़े अमाउंट मेंबिकना बड़ी बात है क्योंकि IPL 2020 में उनका प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था.मैक्सवेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 13 मैच में महज 108 रन बनाए थे और 3 विकेटलिए थे. उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनके प्रदर्शन पर तंज कसते हुएवीरेंद्र सहवाग ने तो मैक्सवेल को '10 करोड़ की चीयरलीडर' तक कह दिया था. इसकेअलावा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 2 करोड़ 20 लाख में दिल्लीकैपिटल्स से जुड़ गए. स्मिथ बीते सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उनकीकप्तानी में टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उनका कैंपेन पटरी से उतरगया. राजस्थान ने टेबल में सबसे नीचे फिनिश किया.