The Lallantop
Advertisement

अब रोहित, धोनी और पंत किस टीम में? IPL 2025 के खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आ गई

IPL 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. 10 टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

Advertisement
IPL Retension list rohit sharma risabh pant ms dhoni
एमएस धोनी और रोहित शर्मा अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे. (PTI)
pic
आनंद कुमार
1 नवंबर 2024 (Updated: 1 नवंबर 2024, 13:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 सीजन (IPL 2025 Retention Players List) से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसके पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कई खिलाड़ी रिटेन किए और रिलीज किए. इन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर हुई है. एमएस धोनी और रोहित शर्मा जहां अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई और मुंबई के साथ बने रहेंगे. वहीं केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को उनकी पुरानी टीमों ने रिलीज कर दिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CSK ने धोनी को रिटेन करने के लिए अनकैप्ड प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया. इसके अलावा CSK ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को 18 करोड़, मथीशा पाथिराना को 13 करोड़ और शिवम दुबे को 12 करोड़ में अपने साथ बनाए रखा है.

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को अपना टॉप पिक बनाया. उनके लिए MI ने 18 करोड़ खर्चे. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ में रिटेन किया. पांच बार की चैंपियन MI ने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ और युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को 8 करोड़ में रिटेन किया.

2024 की चैंपियन KKR ने मेगा ऑक्शन से पहले सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है. रिंकू सिंह केकेआर की पहली पसंद रहे. उनके लिए टीम ने 13 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि रसेल, नरेन और वरुण चक्रवर्ती के खाते में 12 करोड़ रूपये आए. वहीं अनकैप्ड प्लेयर हर्षित और रमनदीप को 4-4 करोड़ रुपये मिले.

SRH ने अपने स्टार प्लेयर्स हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन करने का फैसला किया. हेनरिक क्लासेन को रिटेन करने के लिए टीम ने 23 करोड़ रुपये खर्च किए. क्लासेन आइपीएल के इतिहास में रिटेन किए जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अलावा कमिंस को 18 करोड़, हेड और अभिषेक को 14-14 करोड़ और नीतीश कुमार रेड्डी को SRH ने 6 करोड़ में रिटेन किया है.

RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया है. जबकि रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ में अपने साथ जोड़े रखा है. वहीं LSG ने अपने कप्तान केएल राहुल को मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है. और निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी को रिटेन किया है. LSG ने पूरन के लिए 21 करोड़, बिश्ननोई और मयंक के 11-11 करोड़ रुपये खर्च किये. वहीं अनकैप्ट प्लेयर्स मोहसिन और बदोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

PBKS ने सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उन्होंने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है. PBKS ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा को रिटेन किया है. राजस्थान ने सैमसन और जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपये दिए. जुरेल और पराग के लिए 14-14 करोड़ रुपये खर्चे. जबकि हेटमायर के हिस्से 11 करोड़ और संदीप शर्मा को 4 करोड़ मिले.

गुजरात लायंस ने राशिद खान को 18 करोड़ में अपना टॉप पिक बनाया है. जबकि शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़े रखा है. इनके अलावा GT ने साई सुदर्शन को 8.5 करोड़, जबकि शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को 4-4 करोड़ में रिटेन किया है.

DC ने सबको चौंकाते हुए स्टार इंडियन प्लेयर ऋषभ पंत को रिलीज करने का फैसला किया है. उन्होंने अक्षर पटेल को अपना टॉप पिक बनाया और उनके लिए 16.5 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि कुलदीप यादव को  13.25 करोड़ में अपने साथ बनाए रखा है. इनके अलावा DC ने ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ और अनकैप्ड अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

वीडियो: ऋषभ पंत IPL 2025 नीलामी में उतरे तो इतने करोड़ पीटेंगे!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement