The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 Auction: 13 साल की उम्र में करोड़पति बना बिहार का ये बच्चा, किस टीम ने दिया मौका?

IPL 2025 Auction में वैभव सूर्यवंशी को लेने के लिए RR और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. अंत में बाजी मारी राजस्थान ने. इन्होंने इस युवा क्रिकेटर को 1 करोड़ 10 लाख की बड़ी रकम चुकाकर अपने साथ जोड़ा.

Advertisement
IPL 2025 Auction Vaibhav Suryavanshi picked by RR 1 crore 10 lakhs
वैभव ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में. (फोटो- X)
25 नवंबर 2024 (Updated: 25 नवंबर 2024, 22:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूथ क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 Auction में भी झंडे गाड़ दिए हैं. बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव IPL के अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलेंगे. RR ने इस युवा सेंसेशन को 1.10 करोड़ रुपये में साइन किया है (Vaibhav Suryavanshi picked by RR). इसी के साथ वैभव IPL ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं.

30 लाख था बेस प्राइस

IPL 2025 Auction में वैभव सूर्यवंशी को लेने के लिए RR और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस बैटर को अंत में RR ने खरीदा. जब से वैभव की बिडिंग की खबर सामने आई, तब से सभी उनके बारे में जानने के इच्छुक हुए. तो चलिए उनके बारे में जान लेते हैं.

वैभव ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में. वो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट इतिहास के आठवें सबसे युवा क्रिकेटर हैं. रणजी डेब्यू जैसे ही हुआ, वैभव को भारत का सबसे प्रॉमिसिंग यंगस्टर बताया जाने लगा. ऐसा क्यों, ये भी जान लेते हैं.

यूथ टेस्ट में सेंचुरी

वैभव इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने यूथ टेस्ट खेला था. शतक भी जड़ा. इस वक्त वो 13 साल 187 दिन के थे. वैभव इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए. उन्होंने मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा. वैभव ने सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी. इसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे. ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए सूर्यवंशी ने कहा कि वो बिल्कुल भी प्रेशर में नहीं थे, बल्कि अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे थे. वो बताते हैं,

‘मैंने भारत के लिए अंडर-19 वनडे में पिछले साल ही डेब्यू कर लिया था, इसलिए वैसा कोई दबाव नहीं था. बस दिमाग में था कि सफेद और लाल गेंद की क्रिकेट में कितना अंतर होगा. मैंने खुद को उसमें तुरंत ढाल लिया था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेरे ख़िलाफ़ छोटी गेंदों से अटैक कर रहे थे, तो मैंने भी उन्हीं के अंदाज में आक्रामक क्रिकेट के साथ उन्हें जवाब दिया.’

एक मैच में ट्रिपल सेंचुरी मारी

वैभव की छोटी सी विराट गाथा सिर्फ यही नहीं रुकती. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अंडर होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के एक मैच में उन्होंने 332 रन तान दिए थे. इस मैच वाले दिन उनकी उम्र 13 साल 197 दिन थी.

सूर्यवंशी जब पहली बार बिहार के लिए पिछले साल फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे तो उनकी उम्र को लेकर काफी चर्चाएं भी चलीं. बिजनेस टुडे के मुताबिक, इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो में वो खुद कहते हुए सुनाई दिए कि सितंबर 2023 में उनकी उम्र 14 साल हो जाएगी. जबकि ऑफिशल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, वैभव 2011 में जन्मे थे. इस मामले पर BCCI और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अभी तक कोई कॉमेंट नहीं किया है.

लारा आदर्श, पिता कोच

वैभव लेफ्ट हैंड ओपनर बैट्समैन हैं. ब्रायन लारा को वो अपना आदर्श मानते हैं. और उनसे मुलाकात की चाह भी है. ESPNcricinfo को वैभव ने बताया,

'जब लारा से मिलूंगा तो उनके जैसे खेलने की टेक्नीक के बारे में पूछूंगा.'

वो अपनी इस सक्सेस का श्रेय अपने पिता को देते हैं. वैभव बताते हैं कि उनके पिता को क्रिकेट पसंद था, लेकिन वो कभी इस लेवल पर नहीं पहुंच पाए. इसलिए उनका सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. वैभव के कोच उनके पिता ही हैं. तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर आने वाले वैभव अब IPL खेलने जा रहे हैं. हालांकि, उनके अलावा किसी भी भाई को क्रिकेट पसंद नहीं है. लेकिन ऑक्शन की खुशी बाकी दोनों भाइयों को क्रिकेट मैदान तक को जरूर खींच लाएगी.

वीडियो: IPL 2025 Auction: ऑक्शन में अर्शदीप की चांदी, लेकिन हेजलवुड और आर्चर ने सबको चौंका दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement