The Lallantop
Advertisement

पृथ्वी शॉ के ना बिकने पर बोले दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, इसकी जरूरत...

पृथ्वी शॉ को IPL Auction 2025 में किसी टीम ने नहीं खरीदा. बहुत से लोग इससे निराश हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का मानना है कि इसकी जरूरत थी.

Advertisement
Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ बीते सीजन तक दिल्ली का हिस्सा थे (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
29 नवंबर 2024 (Updated: 29 नवंबर 2024, 18:44 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पृथ्वी शॉ IPL Auction 2025 में नहीं बिके. उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. पृथ्वी IPL में आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. और अब उनके ना बिकने पर इस टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने रिएक्ट किया है. जिंदल ने स्पष्ट कहा कि पृथ्वी को कई तरह से गलत समझा गया. लेकिन उन्हें एक झटके की जरूरत थी.

शॉ साल 2018 से ही दिल्ली का हिस्सा थे. इसी बरस अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बने शॉ को दिल्ली ने 1.2 करोड़ में खरीदा था. 2022 ऑक्शन से पहले दिल्ली वालों ने शॉ को 7.5 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन बीते कुछ सीजंस से वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में फ़्रैंचाइज़ ने उनमें इंट्रेस्ट नहीं दिखाया.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: BCCI पर हमला करते शाहिद अफ़रीदी ने ICC से क्या मांग कर दी?

शॉ ने IPL2024 के आठ मैच में सिर्फ़ 198 रन बनाए थे. ऑक्शन से पहले दिल्ली ने इन्हें रिलीज़ कर दिया. बीते वीकेंड जेद्दा में हुए IPL 2025 Auction में शॉ को किसी टीम ने नहीं खरीदा. यहां तक कि उन्हें एक्सिलरेटेड राउंड में बुलाया तक नहीं गया. अब अगर वह किसी प्लेयर का रिप्लेसमेंट बनकर नहीं आते, तो साल 2018 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब शॉ IPL का हिस्सा नहीं होंगे.

स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए जिंदल ने शॉ की तारीफ़ की. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत करने और अनुशासित रहने की जरूरत है. जिंदल ने उम्मीद जताई कि जल्दी ही शॉ फ़ॉर्म में वापसी करेंगे. जिंदल बोले,

'पृथ्वी एक कमाल के बच्चे हैं. कई तरह से उन्हें गलत समझा गया. मैं सोचता हूं कि बड़े होते हुए हम सभी को नींद से उठाने के लिए एक झटके की जरूरत होती है. कई बार मुझे भी ऐसे झटके की जरूरत पड़ी. अपनी पूरी जिंदगी आप ये सुनते हुए बड़े होते हैं कि आप खास हैं, सबसे ज्यादा टैलेंटेड हैं, सचिन और विराट के अलावा आप MRF के बैट वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. इससे पता चलता है कि लोग इनके बारे में क्या सोचते थे.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए जिंदल ने कहा,

'लोग आपको लारा बुलाते हैं, कोई आपको सचिन कहता है, कोई आपको अगला बड़ा प्लेयर बुला रहा. आप इस माहौल में पले-बढ़े. मुंबई क्रिकेट के सारे लोग आपके बारे में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. मैं सोचता हूं कि पृथ्वी को इस झटके की जरूरत थी. अभी तक, उनके पास बढ़िया IPL कॉन्ट्रैक्ट था. वह सारे फ़ॉर्मेट्स में मुंबई के लिए खेल रहे थे, और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी वह गेम्स स्टार्ट कर रहे थे.

मैं सोचता हूं कि उन्हें कड़ी मेहनत की जरूरत है. उन्हें फिर से क्रिकेट से प्यार करना होगा. उन्हें फिर से नेट्स पर लौटना होगा. फ़िटनेस बेहतर करनी होगी. उन्हें सोचना होगा कि चीजें कहां खराब हुईं. साथ ही उन्हें अनुशासित भी होना होगा. उनका टैलेंट सभी लोग देख सकते हैं. उम्मीद करता हूं कि वह वापसी करेंगे और वही पृथ्वी शॉ बनेंगे जिसके बारे में हम सभी जानते हैं.'

शॉ ने अभी तक कुल 79 IPL मैच खेले हैं. इन मैचेज़ में शॉ के नाम 23.95 की ऐवरेज़ और 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1892 रन हैं. उन्होंने अपने IPL करियर में 15 पचासे जड़े हैं. उनका बेस्ट स्कोर 99 रन है. शॉ ने IPL 2025 Auction में अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी.

वीडियो: पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी सेंचुरी में कमाल का रिकॉर्ड बना गए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement