The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 Auction: पर्थ में बैठे ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड

पंत को लेकर दिल्ली ने RTM का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद LSG ने बिड 27 करोड़ की कर दी. और दिल्ली वालों ने हार मान ली.

Advertisement
IPL 2025 Auction rishabh pant sold to lsg most expensive in ipl history
2 करोड़ रुपये से पंत के लिए RCB और LSG ने बिडिंग शुरू की थी. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
24 नवंबर 2024 (Published: 18:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 Auction के पहले दिन इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बिडिंग के सभी रिकॉर्ड धराशाई कर दिए हैं. पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं (Rishabh Pant IPL Auction 2025). उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इससे पहले श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में PBKS ने खरीदा था. पंत ने इनका ही रिकॉर्ड तोड़ा.

ऑक्शन के पहले दिन सबसे ज्यादा इंतजार सभी को ऋषभ पंत के नाम का था. 2 करोड़ रुपये से पंत के लिए RCB और LSG ने बिडिंग शुरू की थी. दोनों टीम्स के बीच बोली लगती रही, और कुछ ही देर में ये नौ करोड़ तक पहुंच गई. 11 करोड़ रुपये पर RCB बिडिंग वॉर से बाहर हो गई. जिसके बाद LSG ने 11.25 करोड़ की बोली लगाई. यहां पर SRH की एंट्री हुई. टीम ने 11.50 करोड़ रुपये की बिड की. LSG ने बिड जारी रखी.

कुछ ही देर में पंत की बोली 20 करोड़ रुपये तक जा पहुंची. LSG ने 20.25 करोड़ की बोली लगाई. SRH की तरफ से 20.50 करोड़ रुपये पेश किए गए. जिसे LSG ने 20.75 करोड़ कर दिया. इस बीच दिल्ली ने RTM का इस्तेमाल किया. जिसके बाद LSG ने बिड 27 करोड़ की कर दी. यही पंत के लिए आखिरी बिड थी. पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

IPL के किस सीजन में कौन सबसे महंगा रहा

1. 2008: एमएस धोनी - 6.5 करोड़.
2. 2009: एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन - 6.5 करोड़
3. 2010: शेन बॉन्ड और कायरन पोलार्ड - 3.42 करोड़
4. 2011: गौतम गंभीर - 11.20 करोड़
5. 2012: रवींद्र जडेजा - 10.68 करोड़
6. 2013: ग्लेन मैक्सवेल - 5.65 करोड़
7. 2014: युवराज सिंह - 14 करोड़ रुपये
8. 2015: युवराज सिंह - 16 करोड़ रुपये
9. 2016: शेन वॉटसन - 9.5 करोड़ रुपये
10. 2017: बेन स्टोक्स - 14.5 करोड़ रुपये
11. 2018: बेन स्टोक्स - 12.5 करोड़ रुपये
12. 2019: जयदेव उनादकट - 8.4 करोड़ रुपये
13. 2020: पैट कमिंस - 15.5 करोड़ रुपये
14. 2021: क्रिस मॉरिस - 16.25 करोड़ रुपये
15. 2022: ईशान किशन - 15.25 करोड़ रुपये
16. 2023: सैम करन - 18.5 करोड़ रुपये
17. 2024: मिचल स्टार्क - 24.75 करोड़ रुपये

वीडियो: ऋषभ पंत IPL 2025 नीलामी में उतरे तो इतने करोड़ पीटेंगे!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement