The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 Auction: RCB ने MI को गिफ़्ट कर दिया अपना अटैकिंग प्लेयर, फ़ैन्स बौराए

RCB ने IPL 2025 ऑक्शन में अभी तक कुल 19 प्लेयर्स खरीदे हैं. इसमें से सात खिलाड़ी विदेशी हैं. टीम के पास अभी भी दो करोड़ 35 लाख रुपये बटुए में हैं. हालांकि, फ़ैन्स ने सबसे ज्यादा चर्चा उस खरीद पर की, जिससे RCB ने इनकार कर दिया.

Advertisement
IPL 2025 Auction RCB did not exercise RTM for Will Jacks fans went berserk
सोशल मीडिया पर लोग विल जैक्स की 41 गेंदों में 100 रन की पारी का जिक्र करते दिखे. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
25 नवंबर 2024 (Published: 21:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL में टीम्स बदलती हैं, खिलाड़ी बदलते हैं और हर साल सीजन भी बदलता है. लेकिन RCB के फ़ैन्स वही रहते हैं. उनकी उम्मीदें भी वही रहती हैं. कभी तो RCB IPL का खिताब उठाएगी! लेकिन एक बार फिर RCB ने IPL 2025 Auction में ही फ़ैन्स की उम्मीदों को लगभग धराशाई कर दिया है. इसका उदाहरण ऑक्शन के दूसरे दिन देखने को मिला. जब टीम मैनेजमेंट ने इंग्लिश बैटर विल जैक्स (Will Jacks) को आसानी से MI में जाने दिया. RCB ने RTM का इस्तेमाल करने की भी नहीं सोची.

आकाश अंबानी खुश, फ़ैन्स दुखी

IPL 2025 Auction का दूसरा दिन. सभी टीम्स के मैनेजमेंट ने अपनी-अपनी स्ट्रैटेजी के साथ प्लेयर्स को खरीदा. लेकिन RCB के मैनेजमेंट ने क्या किया, ये वही जानें. विल जैक्स दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे. MI ने शुरुआत से ही बिड जारी रखी. PBKS ने भी प्लेयर को लेने के लिए बोली लगाई. जैसे ही MI ने 4.80 करोड़ की बिड की, PBKS ने पांच करोड़ रुपये बोल दिए. MI ने इसके बाद 5.25 करोड़ की बोली लगा दी.

यही फाइनल बिड थी. बिडिंग रूम में MI के ओनर आकाश अंबानी की नजरें RCB के टीम मैनेजमेंट पर गईं. RCB से पूछा गया कि क्या वो RTM का यूज करना चाहेेंगे? उनकी तरफ से सिर ना में हिलाते नज़र आए. आकाश का चेहरा खिला गया. ऐसा खिला, कि वो उठे और RCB मैनेजमेंट को जाकर गले लगा लिया. फिर क्या, वीडियो वायरल हुआ. लोगों ने मैनेजमेंट को तरह-तरह की बातें कही. एक सज्जन ने लिखा,

‘विश्वास नहीं हो रहा कि RCB ने विल जैक्स को टिम डेविड के लिए जाने दिया. पूरा मैनेजमेंट जोकरों से भरा हुआ है.’

एक शख्स ने टीम के लिए पॉजिटिव बात करते हुए लिखा,

‘उन्होंने लिविंगस्टन को खरीद लिया है, जैक्स के बारे में चिंता न करिए.’

MI पर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा,

‘मुंबई ने अंपायर नहीं RCB मैनेजमेंट खरीद लिया इस बार.’

पुरानी पारियां याद दिलाईं

सोशल मीडिया पर लोग विल जैक्स की 41 गेंदों में 100 रन की पारी का जिक्र करते दिखे. यही नहीं, यूजर्स ने RCB मैनेजमेंट को जैक्स की वो पारी भी याद दिलाई जब उन्होंने मिचल स्टार्क को एक ओवर में 22 रन पीटे थे.

बहरहाल, RCB ने IPL 2025 ऑक्शन में अभी तक कुल 19 प्लेयर्स खरीदे हैं. इसमें से सात खिलाड़ी विदेशी हैं. टीम के पास अभी भी 2 करोड़ 35 लाख रुपये बटुए में हैं. टीम ने ऑक्शन से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रीटेन भी किया था. कोहली को 21, रजत को 11 और यश को पांच करोड़ रुपये की रकम मिली थी. टीम ने एक्सिलरेटेड ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल को भी अपने साथ जोड़ा. पडिक्कल पहले भी RCB के लिए खेल चुके हैं.

बाद में वह लखनऊ सुपरजाएंट्स से जुड़ गए थे. LSG ने ऑक्शन से पहले देवदत्त को रिलीज़ कर दिया था. RCB ने इन्हें दो करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा.

वीडियो: विल जैक्स की आंधी में उड़ गया गेल का रिकॉर्ड!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement