IPL 2025 Auction: केएल राहुल पर कितनी बोली लगी, अब कहां खेलेंगे KLR?
चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में साइन किया. मिलर को LSG ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL 2025 Auction में अभी तक ऋषभ पंत सबसे महंगे प्लेयर रहे हैं. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. ऑक्शन में पंत के अलावा भी कई बड़े प्लेयर्स के नाम थे. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा केएल राहुल को लेकर थी. लेकिन राहुल के लिए बिडिंग उतनी नहीं जा पाई जितनी सभी ने उम्मीद की थी. राहुल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 14 करोड़ रुपये में साइन कर लिया है ( KL Rahul Delhi Capitals).
LSG ने RTM नहीं लिया, राहुल DC मेंपर्थ टेस्ट में शानदार बैटिंग करने वाले केएल राहुल के लिए KKR और RCB ने बोली शुरू की थी. दो करोड़ रुपये से शुरू हुई बिडिंग वॉर कुछ ही देर में नौ करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 11 करोड़ रुपये के साथ DC ने इसमें एंट्री मारी. KKR की टीम 11.27 करोड़ में बाहर निकल गई. जिसके बाद CSK ने 12.15 करोड़ की बोली लगाई. दिल्ली ने अंत में 14 करोड़ रुपये की बिड लगाकर राहुल को अपनी टीम में शामिल किया. LSG ने राहुल के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
लिविंगस्टन RCB से खेलेंगेलियम लिविंगस्टन के लिए SRH ने बोली की शुरुआत की. RCB ने प्लेयर के लिए चार करोड़ रुपये की बिड की. जिसके बाद दिल्ली की टीम ने 4.25 करोड़ की बोली लगाई. कुछ ही देर में बोली छह करोड़ को पार कर गई. CSK ने 6.75 करोड़ की बोली लगाई, जिसके बाद RCB इसे बढ़ाकर 8.25 करोड़ तक ले गई. CSK पीछे नहीं हटी, 8.50 करोड़ रुपये बिड कर दिए.
CSK की बिड पर RCB ने 8.75 करोड़ रुपये की बोली लगा गी. जिसके बाद CSK ने खुद को बिडिंग से बाहर कर लिया. PBKS ने लिविंगस्टन के लिए RTM का यूज नहीं किया. मतलब था कि RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में प्लेयर को खरीद लिया.
सिराज गुजरात में दिखेंगेभारतीय टीम के पेसर और RCB के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज के लिए CSK ने सबसे पहले बिड की. दो करोड़ से शुरू हुई बोली जल्दी ही आठ करोड़ के मार्क को पार कर गई. CSK ने इस स्टेज पर खुद को बाहर कर लिया. GT ने 8.25 की बोली लगाई. जिसके जवाब में RR की टीम इसे 12 करोड़ रुपये तक ले गई. इसे GT ने और बढ़ा दिया. जिसके बाद RR ने खुद को बिडिंग रेस से बाहर कर लिया. GT ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में साइन किया. RCB ने बॉलर के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
चहल हुए 18 करोड़ीलेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल के लिए CSK ने बोली शुरू की. दो करोड़ रुपये से शुरू हुई बोली पंजाब की टीम छह करोड़ तक ले गई. GT ने 6.25 करोड़ की बोली लगा दी. जिसे पंजाब ने सात करोड़ कर दिया. LSG ने इसे 7.25 करोड़ किया. LSG और PBKS के बीच बिडिंग वॉर जारी रही. पंजाब ने 12 करोड़ लगाए, तो LSG ने इसे 13.75 कर दिया. पंजाब ने जैसे ही 14 करोड़ की बोली लगाई, LSG पीछे हट गई.
इसके बाद RCB ने स्पिनर के लिए 14.25 करोड़ की बोली लगा दी. पंजाब इसे 14.50 तक ले आई. SRH ने एंट्री मारी और दाम 14.75 करोड़ कर दिया. SRH ने खिलाड़ी के लिए 17.75 करोड़ तक बिड की. लेकिन जैसे ही पंजाब ने 18 करोड़ की बोली लगाई, SRH ने खुद को पीछे कर लिया. चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में साइन किया.
डेविड मिलर लखनऊ की टीम मेंसाउथ अफ्रीका के अटैकिंग बैटर डेविड मिलर के लिए गुजरात ने 1.50 करोड़ के बेस प्राइस से बिड शुरू की. RCB ने दूसरी बोली लगाई. जिसके बाद दिल्ली ने भी एंट्री मारी. दिल्ली ने सात करोड़ रुपये पर खुद को बाहर कर लिया. LSG ने 7.50 करोड़ रुपये की बिडिंग की. जिसके बाद RCB ने बाहर होने का फैसला किया. मिलर के लिए GT ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
मोहम्मद शमी हैदराबाद के लिए खेलेंगेKKR ने शमी को लेने के लिए सबसे पहले बिड की. जिसके बाद CSK ने एंट्री ली. दोनों टीम्स ने बोली जारी रखी, ये छह करोड़ तक पहुंची. आठ करोड़ पर CSK ने खुद को बाहर कर लिया. LSG ने 8.50 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन 9.50 करोड़ पर खुद को बाहर कर लिया. इसके बाद SRH ने 10 करोड़ रुपये बिड कर दिए. किसी भी टीम ने इसे मैच नहीं किया. गुजरात ने शमी के लिए RTM का इस्तेमाल भी नहीं किया. शमी 10 करोड़ रुपये में हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए.
वीडियो: क्या केएल राहुल को रिलीज़ करेगी लखनऊ सुपरजाएंट्स, कौन से खिलाड़ी होंगे रिटेन?