The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 Auction: भुवी और दीपक चाहर की लॉटरी, RCB-MI ने खाली कर दी तिजोरी!

SRH से रिलीज़ हुए भुवनेश्वर कुमार के लिए लड़ रही थीं मुंबई और लखनऊ की टीम्स. एकदम आखिर में बिडिंग वॉर में कूदी RCB. और 10.75 करोड़ रुपये में भुवनेश्वर कुमार को साइन भी कर लिया.

Advertisement
IPL 2025 Auction Bhuvneshwar Kumar Deepak Chahar Akash Deep Mukesh Kumar
IPL 2025 में साथ खेलते दिखेंगे ऋषभ पंत और पेसर आकाश दीप. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
25 नवंबर 2024 (Published: 17:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 Auction का दूसरा दिन. ऑक्शन शुरू होते ही इंडियन पेसर्स ने कमाल कर दिया. RCB ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar IPL Auction) को 10.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. दीपक चाहर को मुंबई इंडियन्स ने 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ मौजूद पेसर आकाश दीप को LSG ने साइन किया. उन्हें आठ करोड़ रुपये में खरीदा गया.

RCB के हुए भुवी

भारतीय टीम की फ्यूचर सेटिंग से लगभग बाहर हो चुके पेसर भुवनेश्वर कुमार को लेकर ऑक्शन से पहले ज्यादा चर्चा नहीं थी. लेकिन ऑक्शन के दूसरे दिन भुवी के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली. MI ने उनके लिए बिड की शुरुआत की. इसके बाद LSG ने जॉइन किया. दो करोड़ के बेस प्राइस से बिडिंग नौ करोड़ तक पहुंची. LSG ने 10 करोड़ की बोली भी लगाई. जिसके बाद MI ने 10.25 करोड़ रुपये की बिड कर दी. LSG ने इसे 10.50 करोड़ कर दिया. जिसके बाद MI ने खुद को बाहर कर लिया. आखिर में RCB बोली में कूदी. 10.75 करोड़ रुपये में स्विंग बॉलर को साइन कर लिया.

नीली जर्सी में दिखेंगे चाहर

IPL में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित करने वाले दीपक चाहर ने भी सभी को चौंकाया. चाहर के लिए MI और PBKS ने बोली लगानी शुरू की. 7.50 करोड़ तक दोनों के बीच बोली जारी रही. लेकिन जैसी ही MI 7.75 करोड़ की बिड की, PBKS ने खुद को बाहर कर लिया. इसके बाद चाहर की पुरानी टीम CSK की एंट्री हुई. 8 करोड़ की बोली लगी. लेकिन MI ने उन्हें जाने नहीं दिया. 9.25 करोड़ में उन्हें साइन कर लिया. माने इस बार चाहर नीली जर्सी में दिखेंगे.

आकाश दीप और पंत साथ दिखेंगे

ऑक्शन से पहले पेसर आकाश दीप से एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें थी. इस बोलर ने रणजी से लेकर इंडियन टीम तक परफॉर्म करके अपने बारे में पॉजिटिव माहौल बना रखा था. इसका उन्हें फायदा भी मिला. एक करोड़ के बेस प्राइस से आकाशदीप के लिए शुरू हुई बिडिंग कुछ ही देर में छह करोड़ को पार कर गई. शुरुआत में CSK, LSG और PBKS ने बोली लगाई. जैसे ही LSG ने सात करोड़ की बिड की, PBKS ने इसे 7.25 करोड़ कर दिया. लेकिन LSG उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी. टीम ने आठ करोड़ रुपये में आकाश को अपनी टीम में शामिल कर लिया. वो इंडियन टेस्ट टीम के साथी ऋषभ पंत के साथ खेलते नजर आएंगे.

तुषार देशपांडे ने साढ़े छह करोड़ उठाए

एक करोड़ के बेस प्राइस वाले तुषार देशपांडे ने भी ऑक्शन में बढ़िया कमाई कर ली है. CSK और RR ने शुरू में उनको शामिल करने के लिए बिड की. दोनों टीम्स छह करोड़ तक बिडिंग वॉर करती रहीं. अंत में RR ने 6.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. CSK के पास RTM का इस्तेमाल करने का ऑप्शन था, लेकिन टीम ने ये नहीं किया. माने इस बार देशपांडे RR के लिए खेलते दिखेंगे. टीम ने 6.50 करोड़ रुपये में उन्हें साइन कर लिया है.

मुकेश कुमार के लिए DC का RTM

इस लिस्ट में हाल में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ़ खेले पेसर मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है. मुकेश का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा गया था. CSK ने सबसे पहले बिड की. PBKS ने पीछे से उन्हें जॉइन किया. पांच करोड़ तक बिड पहुंची. CSK ने जैसे ही 5.75 करोड़ की बोली लगाई, PBKS ने छह करोड़ रुपये बोल दिए. बिड 6.50 करोड़ तक पहुंच गई. DC के पास RTM इस्तेमाल करने का ऑप्शन था. टीम ने किया. लेकिन PBKS ने आठ करोड़ की बोली मार दी. और DC ने इसे मैच करत हुए उन्हें साइन कर लिया.

वीडियो: IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement