कभी खाए थे पांच छक्के, अब धोनी और उनकी टीम को किया पस्त!
Yash Dayal ने कर दिया कमाल. इन्होंने MS Dhoni का विकेट लेते हुए IPL 2024 के अहम मैच में RCB को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की टीम ने IPL Playoffs का सफर भी तय कर लिया.
यश दयाल. कुछ वक्त पहले तक लोग इन्हें रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने वाले बोलर के रूप में याद करते थे. लेकिन अब यश ने अपनी पहचान बदल दी है. अब यश याद किए जाते हैं उस बोलर के रूप में, जिसने महेंद्र सिंह धोनी के सामने एक ओवर में 17 रन डिफेंड कर लिए. वो भी उस धोनी के सामने, जो IPL2024 में रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे.
बात 18 मई, सैटरडे की है. RCB वालों के कैल्कुलेटर ने बता दिया था कि उन्हें आगे जाने के लिए क्या करना है. और सारी चीजें प्लान के मुताबिक चल रही थीं. पहले बैटिंग की. 218 रन बना डाले. विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47, कप्तान डु प्लेसी ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाकर टीम को बढ़िया शुरुआत दी. बीच में रजत पाटीदार ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 41 मार दिए. कैमरन ग्रीन 17 गेंदों पर 38 बनाकर नाबाद लौटे. तो दिनेश कार्तिक ने छह गेंदों पर 14 और ग्लेन मैक्सवेल ने पांच गेंदों पर पर 16 रन बना डाले.
जवाब में CSK की शुरुआत खराब हो गई. इन्होंने पहली ही गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया. डैरिल मिचल चार रन बनाकर आउट हो गए. शिवम दुबे ने 15 गेंदों पर सात रन बनाए. रचिन रविंद्र ने 37 गेंदों पर 61 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए. मिचल सैंटनर सिर्फ़ तीन रन बना पाए. डु प्लेसी ने उनका कमाल का कैच पकड़ा.
यह भी पढ़ें: CSK बोलर की बेईमानी, RCB फ़ैन्स बीच मैच कैसा वीडियो ले आए!
लेकिन इन सबके बावजूद CSK वाले क्वॉलिफ़ाई करते दिख रहे थे. आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 35 रन चाहिए थे. लेकिन क्वॉलिफ़ाई करने के लिए उन्हें बस 17 रन बनाने थे. और ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी ने बहुत लंबा छक्का मार दिया. अब पांच गेंदों पर सिर्फ़ 11 रन की जरूरत थी. अगली गेंद. यश ने बैक ऑफ़ द लेंथ स्लोअर डाली. धोनी इस चाल में फंस गए. उन्होंने बहुत तेज बल्ला भांजा. लेकिन गेंद को बहुत दूर नहीं भेज पाए. बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर खड़े स्वप्निल सिंह ने आसान कैच पकड़, उन्हें वापस भेजा.
यश ने बची हुई गेंदों पर सिर्फ़ एक रन दिया. RCB आसान जीत के साथ प्लेऑफ़ में पहुंच गई. और इसके साथ ही X पर लोगों ने यश की तारीफ़ें करनी शुरू कर दीं. यश की फ़्रैंचाइज़ RCB ने लिखा,
‘यश दयाल सबकुछ डिज़र्व करते हैं. सबसे महान फिनिशरों में से एक के खिलाफ जाने की कल्पना करें. आपने धैर्य बनाए रखा, सुंदर!’
पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान लिखते हैं,
‘यश दयाल के लिए बहुत खुश हूं. जीवन हमेशा आपको वापसी के मौके देता है. उन्होंने निश्चित तौर पर आखिरी ओवर में बढ़िया वापसी की.’
सालों तक KKR के साथ रहे जॉय भट्टाचार्य ने लिखा,
‘एक दिन आपको पांच छक्के पड़ते हैं और आप आखिरी ओवर में 29 रन भी डिफ़ेंड नहीं कर पाते. एक साल बाद आप हीरो हैं, पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद आखिरी ओवर में सिर्फ़ सात रन देते हैं. वो भी पांच बार की चैंपियन साइड के खिलाफ़. यश दयाल की यात्रा वो चीज है, जो क्रिकेट को खास बनाती है.’
CSK के खिलाफ़ 27 रन की जीत के साथ ही RCB ने प्ले ऑफ़ में एंट्री कर ली. इस टीम ने पहले आठ में से सात मैच गंवाए थे.
वीडियो: ऑफ़िस टीममेट्स, हार्दिक ने अपनी कप्तानी की खासियत में क्या बात बता दी?