The Lallantop
Advertisement

RCB से हार, पैट कमिंस ने भरी हुंकार- मार-काट तो ऐसे ही चलेगी...

SRH वाले हार गए. RCB ने उन्हें सीज़न की तीसरी हार दी. हालांकि इस हार के बाद भी उनके इरादे सेम रहेंगे. कैप्टन पैट कमिंस ने स्पष्ट कर दिया कि टीम अपने खेलने का अंदाज नहीं बदलने वाली.

Advertisement
Pat Cummins, Klaasen
पैट कमिंस और उनकी टीम अटैकिंग गेम जारी रखेगी (PTI)
25 अप्रैल 2024 (Updated: 25 अप्रैल 2024, 01:48 IST)
Updated: 25 अप्रैल 2024 01:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SRH का खौफ़ थोड़ा कम हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस टीम का विजय रथ रोक दिया. लगातार चार मैच जीतने वाली ये टीम अपने ही घर में हार गई. RCB ने इन्हें 35 रन से मात दी. इस मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने ब्रॉडकास्टर्स से बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि इस दिन RCB उन पर भारी पड़ गई. कमिंस बोले,

'आदर्श रात नहीं है. गेंद से कुछ ओवर्स खराब गए. बैटिंग के वक्त कुछ विकेट्स दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गंवाए.'

उन्होंने यह भी कहा कि प्लान पहले बैटिंग का था. बीते कुछ मैचेज़ का ज़िक्र करते हुए कमिंस ने कहा,

'हम पहले बैटिंग करने वाले थे, यह हमारे लिए काम कर रहा है. बीते कुछ मैच में मिली जीत से पहले हम सोचते थे कि हम पहले बोलिंग करने वाली टीम हैं. चीजें हमारे हिसाब से नहीं हुईं.'

कमिंस ने इस बातचीत में ये भी बताया कि हार के बाद टीम से कौन बात करता है. वह बोले,

'मैं जीत के बाद टीम से बात करता हूं. डैनियल वेटोरी हार के बाद.'

यह भी पढ़ें: मस्त सोऊंगा, SRH को हराकर क्या कुछ बोल गए डु प्लेसी और कैमरन ग्रीन?

सीजन की तीसरी हार के बाद भी कमिंस के इरादे नहीं बदले हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि SRH वाले मारकाट जारी रखेंगे. कमिंस बोले,

'लड़के सही काम कर रहे हैं, यह T20 क्रिकेट है, आप हर गेम नहीं जीत पाओगे. इसका बहुत लोड नहीं लेना है. मुझे लगता है कि रिस्की क्रिकेट खेलना हमारी मजबूती है.

हर गेम में ये काम नहीं करेगा. शुरुआत के एक दो गेम में यह हमारे पक्ष में नहीं गया. इसके बावजूद हम अच्छे टोटल तक पहुंच गए. मेरे हिसाब से, लड़कों को ये वाला गेम जारी रखना चाहिए.'

बात मैच की करें तो RCB ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. कप्तान डु प्लेसी ने इस मौके पर कहा,

'SRH पर स्कोरबोर्ड का प्रेशर डालना चाहता हूं. KKR के खिलाफ़ टीम जैसा खेली, गेंद और बल्ले से जैसे लड़े उस पर गर्व है.'

RCB ने पहले बैटिंग करते हुए ठीकठाक शुरुआत की. लेकिन कप्तान डु प्लेसी जल्दी वापस लौट गए. विराट कोहली ने पचासा जड़ा, लेकिन ये पारी बहुत स्लो रही, इंटरनेट पर इसे लेकर बहुत सारी बातें हुईं. रजत पाटीदार ने सिर्फ़ 20 गेंदों पर 50 रन जोड़ RCB को बड़े स्कोर की ओर धकेला. जबकि कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों पर 37 रन की नाबाद पारी खेली.

RCB ने बीस ओवर्स में 206 रन बनाए. जवाब में SRH के साथ खेल हो गया. पहला ओवर लेकर आए विल जैक्स ने इसी ओवर में खतरनाक ओपनर ट्रेविस हेड को निपटा दिया. अभिषेक शर्मा भी बहुत देर तक नहीं खेल पाए. SRH का टॉप ऑर्डर ढहा तो मिडल ऑर्डर भी साथ निकल गया. टीम ने 69 तक पांच विकेट गंवा दिए. 85 पर उनका छठा विकेट भी गिर गया. पैट कमिंस और शहबाज़ अहमद ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंत में टीम 171 रन ही बना पाई. यह RCB की IPL2024 में दूसरी जीत थी.

वीडियो: 'बेहतरीन रिसेप्शन', MS धोनी का जलवा देखकर पैट कमिंस भी दंग रह गए, तारीफ में क्या बोले?

thumbnail

Advertisement

Advertisement