The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली ने T20 क्रिकेट पर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरा तो केवल नाम...

Virat Kohli ने IPL 2024 में PBKS के खिलाफ मैच के बाद T20 क्रिकेट में अपना नाम इस्तेमाल किए जाने की बात कही. उन्होंने T20 क्रिकेट में अपने रोल को लेकर भी बात की.

Advertisement
Virat Kohli, IPL 2024, RCB VS PBKS
विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद बड़ा बयान दिया (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 मार्च 2024 (Published: 13:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में शानदार बैटिंग की. कोहली ने हाफ सेंचुरी लगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. इस मैच के बाद कोहली का रिएक्शन सामने आया है. जिसमे उन्होंने T20 क्रिकेट में अपने रोल को लेकर बात की है.

कोहली ने 25 मार्च को पंजाब के खिलाफ मैच में 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. मैच के बाद कोहली ने कॉमेंटेटर हर्षा भोगले की तरफ से पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए. कोहली ने T20 क्रिकेट में अपना नाम इस्तेमाल किए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा,

“मुझे पता है कि जब T20 क्रिकेट की बात आती है, तो मेरा नाम केवल अब दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने के लिए लिया जाता है. लेकिन मेरा मानना है कि मेरे अंदर अभी भी T20I क्रिकेट खेलने की क्षमता बाकी है.”

ये भी पढ़ें: यश दयाल को लेकर मुरली कार्तिक ने दिया बेतुका बयान, फैन्स ने कसकर लताड़ दिया!

कोहली ने आगे अपने प्लेइंग स्टाइल को लेकर बात करते हुए कहा,

“जब आप गेम खेलते हैं तो लोग आपकी उपलब्धियों, आंकड़े और नंबर्स के बारे में बात करते हैं. लेकिन जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो यह आपकी बनाई हुई यादें होती हैं. चेंजिंग रूम में राहुल भाई आजकल यही कहते हैं- जब आप खेलें, तो दिल खोलकर खेलें क्योंकि आप इस समय को आगे मिस करने वाले हैं. मुझे फैन्स से जो प्यार, सराहना और समर्थन मिला है वह अद्भुत है. मैं टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करता हूं, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं तो आपको परिस्थितियों को भी समझना होता है.”

दरअसल, कोहली को लेकर लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा या नहीं. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि विराट कोहली का इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाे T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से पत्ता कट सकता है. चर्चा ऐसी थी कि कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर टीम मैनेजमेंट संतुष्ट नहीं है. ऐसे में कोहली के इस बयान को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है.

वीडियो: संजू सैमसन की बैटिंग देख फ़ैन्स ने BCCI को क्यों सुना दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement