इतना सही खेले, अब चप्पल से... ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले के लिए युवी का ऐसा ट्वीट क्यों?
Abhishek Sharma ने IPL 2024 के मैच में Mumbai Indians को कूट दिया. अभिषेक ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 63 रन बना डाले. लेकिन इसके बावजूद युवराज सिंह ने X पर उन्हें धमकी दे डाली.
अभिषेक शर्मा. SRHvsMI मैच के हीरो. मैच भी ऐसा, जितने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले. इससे पहले किसी भी T20 मैच में 523 रन नहीं बने थे. और इस मैच में अभिषेक को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 रन बनाए. इसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे. अभिषेक की इस पारी की सबने तारीफ़ की. लेकिन उनके गुरु युवराज सिंह ने इस बैटिंग के बावजूद उन्हें सरेआम चप्पल से पीटने की धमकी दे डाली.
अभिषेक ग्यारहवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. पीयूष चावला को ठीकठाक कूट चुके अभिषेक इस गेंद पर भी छक्का जड़ने के चक्कर में थे. लेकिन गेंद तेज होने के चलते शॉट जल्दी आ गया. और डीप मिड विकेट पर नमन धीर ने कैच पकड़ उन्हें चलता किया. अभिषेक के आउट होते ही युवी ने ट्वीट किया,
'वाह सर अभिषेक वाह. कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गज़ब शॉट लगाया. लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है.'
अभिषेक ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात भी की. वह बोले,
'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के अच्छे प्रदर्शन से बहुत कॉन्फ़िडेंस मिला. हमारे पास टीम में बहुत सारे पंजाबी लड़के हैं और इससे भी आत्मविश्वास आता है. बल्लेबाजों के लिए टीम का संदेश साफ है- जाओ और खुद को एक्सप्रेस करो. और ये मरेे लिए बहुत अच्छी बात है.'
यह भी पढ़ें: आज जो देखा, पसंद आया... बोलर्स की कुटाई पर हार्दिक को सुनिए!
अभिषेक ने इस मैच में ट्रैविस हेड के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. उनके बारे में बात करते हुए अभिषेक बोले,
'हेड मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं. मैं सच में उनकी बैटिंग की तारीफ़ करता हूं. उनके साथ बैटिंग करके बहुत मजा आया. बीती रात मेरी ब्रायन लारा से बात हुई थी, इससे बहुत मदद मिली.'
इससे पहले हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. उनका ये फैसला शुरू में ही ग़लत साबित हो गया. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शुरू से ही उनके बोलर्स को खूब धुना. टीम ने पहले सात ओवर्स में ही सौ रन पूरे कर लिए. ये कुटाई अंत तक जारी रही. 20 ओवर्स खत्म हुए तो स्कोरबोर्ड पर 277 रन टंग चुके थे.
लेकिन मुंबई ने हार नहीं मानी. बैटिंग के वक्त इनके बैटर पॉज़िटिव इंटेंट के साथ आए. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले तीन ओवर्स में ही 50 रन बना डाले. मुंबई ने पूरे बीस ओवर तक डटकर बैटिंग की. हैदराबाद के बोलर्स को खूब धुना. लेकिन स्कोर इतना ज्यादा था, कि ये लोग मैच हार ही गए.
हैदराबाद ने मैच को 31 रन से अपने नाम किया. मुंबई की ये लगातार दूसरी हार थी. इससे पहले उन्हें गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में मात दी थी. उस मैच में भी हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था.
वीडियो: Sameer Rizvi 1st ball 6 लगाकर बता गए, Dhoni से मिली सलाह!