The Lallantop
Advertisement

संजू की सफ़लता जैसे... T20 वर्ल्ड कप की टीम आई तो क्या कुछ लिख गए संजू के फ़ैन्स!

Sanju Samson T20 World Cup खेलने जा रहे हैं. ये ख़बर जबसे आई है, फ़ैन्स में उत्साह का माहौल है. तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. फ़ैन्स बहुत खुश हैं कि आखिरकार संजू वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं.

Advertisement
Sanju Samson, Rohit Sharma
संजू सैमसन, रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे (PTI)
pic
सूरज पांडेय
30 अप्रैल 2024 (Updated: 30 अप्रैल 2024, 02:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संजू सैमसन के फ़ैन्स बहुत खुश हैं. आखिरकार उनके प्रिय क्रिकेटर को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल ही गई है. केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और जितेश शर्मा जैसों को पीछे छोड़ते हुए संजू ने T20 World Cup 2024 Team में जगह बना ली है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू इस सीजन बेहतरीन टच में दिख रहे हैं.

संजू ने IPL2024 में अभी तक नौ पारियों में 385 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 77 की ऐवरेज़ 161 की स्ट्राइक रेट से स्कोर किए हैं. संजू का वर्ल्ड कप टीम में आना इसलिए भी खास है, क्योंकि वह बीते साल तक टीम से बहुत दूर थे. IPL से पहले, जब ऋषभ पंत चोट से रिकवरी कर रहे थे. उस वक्त टीम इंडिया ने जितेश शर्मा पर भरोसा जताया था.

हालांकि, IPL के पहले हाफ़ में चीजें तेजी से बदलीं. राजस्थान के ओपनर्स जहां भी गड़बड़ दिखे, संजू ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने रियान पराग के साथ मिलकर कई बार टीम को खराब शुरुआत से उबारा. इसीलिए फ़ैन्स को उनके सेलेक्शन से बहुत खुशी हुई.

राजस्थान रॉयल्स ने X पर लिखा,

'संजू सैमसन T20 वर्ल्ड कप जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की घोषणा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह का क्या हुआ?

X पर एक फ़ैन ने लिखा,

'संजू सैमसन स्क्वॉड में हैं, हमने कर दिखाया.'

एक्टर दलक़ीर सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

‘बधाई हो, संजू सैमसन.’

एक फ़ैन ने तो इसे व्यक्तिगत जीत बता दिया. इन्होंने लिखा,

‘संजू सैमसन की जीत व्यक्तिगत महसूस होती है.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘उन्होंने झेला, सीखा और खुद को बदला. संजू को बधाई. हम विश्व कप आ रहे हैं.’

एक फ़ैन ने संजू का संघर्ष याद दिलाते हुए X पर पोस्ट किया,

‘तुम पर गर्व है संजू सैमसन. 2015 में डेब्यू करने से 2020 तक ना खेलना. हर जूनियर को खुद से पहले खेलते हुए देखना और प्रेरित होना. वह सबसे ऊपर उठे, साउथ अफ़्रीका में शतक मारा. राजस्थान रॉयल्स की बेहतरीन कप्तानी की और अब वर्ल्ड कप का ड्रीम पूरा करने के लिए दरवाजे तोड़ दिए.’

इससे पहले BCCI जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस टीम की कप्तानी दी गई है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है. रिंकू सिंह को 15 सदस्यों वाली स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. हालांकि, रिंकू टीम के साथ T20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. वो रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा हैं.

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इस प्रकार रहेगी: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

वीडियो: विराट कोहली स्ट्राइक रेट पर बात कर अपने आलोचकों को चुप करा गए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement