The Lallantop
X
Advertisement

CSK में आया मेरठ का डॉन, राशिद को ऐसे कूटा कि धोनी भी चौंक गए!

Sameer Rizvi आ गए हैं. जी हां, मेरठ के समीर ने IPL डेब्यू कर लिया है. और अपने डेब्यू में ही उन्होंने राशिद खान को जैसे मारा, लोग फ़ैन बन गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने समीर को नया डॉन भी बता दिया.

Advertisement
Sameer Rizvi, Rashid Khan
समीर से पिटे तो कुछ ऐसे दिख रहे थे राशिद (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
26 मार्च 2024 (Published: 23:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समीर रिज़वी. मेरठ से आने वाले इस बैटर पर जब CSK ने 8.4 करोड़ खर्चे तो लोग चौंक गए. बातें होने लगीं कि इसमें ऐसा क्या खास है. और अब इस बैटर ने IPL डेब्यू पर दिखा दिया है कि CSK ने उन्हें इतने पैसे क्यों दिए. रिज़वी ने 26 मार्च, मंगलवार को गुजरात के खिलाफ़ अपना पहला IPL मैच खेला. और इसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने बेहतरीन छक्का मारा. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें इतना क्या खास है?

तो जनाब, ये छक्का पड़ा राशिद खान वो. वो भी उस राशिद खान पर, जिसने पिछली ही गेंद पर विकेट निकाला था. बात CSK की पारी के 19वें ओवर की है. राशिद खान बोलिंग पर लौटे. शिवम दुबे कमाल की बैटिंग कर रहे थे. लेकिन राशिद ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्हें कैच करा दिया. यह कैच विजय शंकर ने लपका. अब क्रीज़ पर आए समीर. जिन्हें दाहिने हाथ का सुरेश रैना भी कहा जाता है.

राशिद ने लेग साइड की ओर फुल लेंथ डाली. समीर ने इसे तगड़े स्वीप के जरिए डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया. अगली गेंद पर दो रन आए. ओवर की पांचवीं गेंद डॉट रही. हालांकि समीर ने इसे भी उड़ाने की पूरी कोशिश की थी. ओवर की आखिरी गेंद. फ़्लैट लेंथ बॉल. समीर क्रीज़ में आगे बढ़े और इसे लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के बाहर उड़ा दिया. यानी इन्होंने अपनी पहली ही पारी में राशिद को दो छक्के जड़ दिए.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में खेल रहे प्लेयर्स की लंबाई नाप रही है BCCI, कोहली से कनेक्शन जान लीजिए

इस प्रदर्शन पर बवाल होना ही था, हुआ भी. X पर फ़ैन्स ने इसे लेकर खूब शोर मचाया. एक फ़ैन ने लिखा,

'समीर रिज़वी के बारे में बहुत सी बातें सुन रहा था. IPL डेब्यू में राशिद खान को पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते देखने के बाद लग रहा है कि इन बातों में थोड़ी तो सच्चाई है.'
 

एक फ़ैन ने तो समीर को नया डॉन बता दिया. इन्होंने लिखा,

‘शहर में नया डॉन आया है, समीर रिज़वी.’

कुछ लोगों ने इन शॉट्स पर धोनी की प्रतिक्रिया भी शेयर कर दी. एक व्यक्ति लिखता है,

‘जब समीर रिज़वी ने राशिद खान को दो छक्के मारे तब महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन.’

एक और फ़ैन लिखता है,

‘राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर का सामना करना आसान नहीं होता. लेकिन समीर रिज़वी का निडर डेब्यू, दो छक्के मारना एक कभी ना भूलने वाला इंट्रोडक्शन है. CSK में स्वागत है.

बात मैच की करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बैटिंग पर बुलाया. चेन्नई ने ताब़डतोड़ शुरुआत की. रचिन रविंद्र ने सिर्फ़ 20 गेंदों पर 46 रन कूट दिए. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर इतना ही योगदान दिया. शिवम दुबे ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 51 रन बना डाले. चेन्नई ने अपने बीस ओवर्स में छह विकेट खोकर 206 रन बनाए. और मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया.

वीडियो: हार्दिक पंड्या का ये कदम ही Mumbai Indians को इकट्ठा कर पाएगा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement