The Lallantop
Advertisement

हार्दिक को ट्रोल करने वानखेडे पहुंच रहे लोगों के लिए खुशख़बरी... मुंबई नहीं लेगी कोई 'एक्शन'

Hardik Pandya. मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद से ही लोगों के निशाने पर हैं. रिपोर्ट्स थी कि मुंबई में होने वाले मैच के दौरान उन्हें ट्रोल करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. लेकिन अब इस मामले में नई अपडेट है.

Advertisement
Hardik Pandya, Rohit Sharma
रोहित के फ़ैन्स हार्दिक के पीछे पड़े हैं, ऐसा लोगों को लगता है (X)
pic
सूरज पांडेय
31 मार्च 2024 (Published: 18:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या की खूब ट्रोलिंग हो रही है. मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई है. टीम ने हार्दिक की कप्तानी में पहले दोनों मैच गंवाए हैं. पहले तो हार्दिक की टीम को गुजरात टाइटंस ने हराया. और फिर सनराइजर्स हैदराबाद से भी उन्हें मात मिली.

सीजन के पहले मैच में मुंबई छह रन से हारी, तो दूसरे मैच में हैदराबाद ने 31 रन से जीत दर्ज की. अब मुंबई वाले अपने पहले होम गेम के लिए तैयार हैं. सोमवार, 1 अप्रैल को यहां उनके सामने होंगे राजस्थान रॉयल्स. इस मैच से पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि मुंबई वाले हार्दिक को ट्रोलिंग से बचाने के लिए कुछ कदम उठाएंगे.

मराठी अख़बार लोकमत के हवाले से रिपोर्ट्स का दावा था कि,

'MCA ने सुरक्षा बढ़ा दी है. और मैच के दौरान फ़ैन्स पर क़रीबी नज़र रखी जाएगी. पंड्या को प्रताड़ित करते या ट्रोल करते मिले किसी भी बंदे को हिरासत में लेकर मैदान से निकाल दिया जाएगा. हालांकि, इसके बावजूद मुंबई के पहले होम गेम में दर्शकों के बीच बैठे पंड्या के आलोचकों को संभालना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज होने वाला है.'

यह भी पढ़ें: हार्दिक को ट्रोल करने वाले सावधान, मुंबई में ऐसी हरकतों को ना मिलेगी माफी!

लेकिन इस ख़बर के फैलने के बाद MCA यानी मुंबई क्रिकेट असोसिएशन की ओर से सफाई आई है. MCA ने ऐसी रिपोर्ट्स को बकवास करार दिया है. MCA ने एक बयान जारी कर कहा,

'इस गेम के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं. सालों से फ़ैन्स के व्यवहार के बारे में BCCI की सेट गाइडलाइंस हैं. इसी का पालन होता है.'

बता दें कि मुंबई की कप्तानी में आए इस बदलाव पर चर्चा खत्म ही नहीं हो रही है. रोहित शर्मा दस साल तक मुंबई के कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच बार IPL का खिताब जीता. रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बनाया. इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी रोहित के बराबर हैं.

बाक़ी कोई भी कप्तान इन दोनों के आसपास भी नहीं है. रोहित-हार्दिक के फ़ैन्स भले ही आपस में भिड़े पड़े हैं, लेकिन रोहित के 200वें मैच से पहले हार्दिक ने उनकी खूब तारीफ की थी. हार्दिक बोले थे,

'आप इस फ़्रैंचाइज़ के पिलर्स में से एक रहे हैं जिसने आपकी लीडरशिप में काफी कुछ हासिल किया है. रोहित, आप अपनी डबल सेंचुरीज़ के लिए जाने जाते हैं. मुझे यक़ीन है कि यह डबल सेंचुरी भी स्पेशल होगी.'

रोहित ने मुंबई इंडियंस के साथ 111 मैच जीते हैं. उनके अलावा किसी भी प्लेयर ने इस फ़्रैंचाइज़ के साथ इतने मैच नहीं जीते. रोहित इसमें से 87 बार टीम के कप्तान भी रहे हैं. यह भी इस फ़्रैंचाइज़ के लिए एक रिकॉर्ड है. रोहित ने फ़्रैंचाइज़ के लिए 35 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं. इस मामले में भी रोहित सबसे आगे हैं.

वीडियो: मयंक यादव स्पेल डाल बने प्लेयर ऑफ़ द मैच, अपने डेब्यू पर क्या-क्या बता गए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement