The Lallantop
Advertisement

'ये तो पागलपन है... ' धोनी IPL से अभी रिटायरमेंट लेंगे या नहीं? CSK के गेंदबाजी कोच ने जवाब दे दिया है

RCB के खिलाफ Chennai Super Kings की हार के बाद कयास लगने लगे कि Mahendra Singh Dhoni रिटायरमेंट ले सकते हैं. इस पर बॉलिंग सलाहकार Eric Simons ने बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement
MS Dhoni, IPL 2024, Retirement
महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर लग रही अटकलें (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
19 मई 2024 (Published: 16:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का अभियान थम गया. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई. 18 मई को खेले गए अहम मुकाबले में RCB ने CSK को हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया. इस मैच के बाद अटकलें लगने लगीं कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के IPL करियर का ये आखिरी मैच था और अब वो रिटायरमेंट लेने वाले हैं. जबकि कुछ लोगों का मानना है धोनी अगले सीजन में भी खेलते हुए दिख सकते हैं. तमाम अटकलों को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के बॉलिंग सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simons) ने बड़ा अपडेट दिया है.

एरिक के मुताबिक धोनी जानते हैं कि वो क्या करने जा रहे हैं और वो अपने भविष्य के बारे में खुद ही फैसला लेंगे. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,

“धोनी के भविष्य के बारे में अटकलें लगाना एक तरह का पागलपन है. धोनी को पता है कि वो क्या करने जा रहे हैं. इस साल मैंने उन्हें प्री-टूर्नामेंट से लेकर अभी तक गेंद को हिट करते हुए देखा है. वो काफी अच्छा खेल रहे हैं. वो अपने बारे में खुद ही फैसला लेंगे. वो एक महान खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के साथ-साथ अपने जीवन की समझ के मामले में भी एक शानदार इंसान हैं.”

ये भी पढ़ें:  यश दयाल ने RCB को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, फिर रिंकू सिंह ने जो किया, बंपर ट्रेंड कर रहा!

धोनी ने 18 मई को RCB के खिलाफ मैच में 13 गेंद पर 25 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ वो टीम को प्लेऑफ की दहलीज तक लेकर गए. लेकिन वो अगली गेंद पर आउट हो गए और टीम को जीत नहीं दिला सके. उनकी बैटिंग को लेकर सिमंस ने कहा,

“धोनी के साथ हमारी कई यादें जुड़ी हुई हैं. वो कई बार शानदार पारियों के जरिए आपको संकट से बाहर लेकर आए हैं. जब भी टीम मुश्किल कंडीशन में होती है और अगर वो विकेट पर मौजूद होते हैं तो आप उम्मीद करना नहीं छोड़ते हैं. वो आपको मुश्किल कंडीशन में भी जीत दिला सकते हैं. एक और बात जो उन्हें खास बनाती है वो ये है कि वो टीम के भीतर गजब का आत्मविश्वास लेकर आते हैं.”

धोनी की बात करें तो इस सीजन उनका बल्ला खूब बोला. इस सीजन खेले गए 14 मुकाबलों में धोनी ने 53.67 की औसत से कुल 161 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220.55 का रहा. घुटने की चोट से जूझने वाले धोनी पूरे सीजन आखिरी के ओवर्स में बैटिंग करने आए और गेंद को कई बार बाउंड्री के बाहर भेजा. 42 साल के धोनी ने इस साल जिस अंदाज से खेल दिखाया है, फैन्स उम्मीद करेंगे कि वो अगले कुछ साल और मैदान पर ऐसा ही जलवा दिखाएं.

वीडियो: BCCI के इस नियम पर, रोहित के बाद कोहली ने भी खोला मोर्चा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement