The Lallantop
Advertisement

माही भाई ने... दुबे द डिस्ट्रॉयर का बड़ा राज खोल गए कप्तान रुतुराज!

Shivam Dube. अलग ही प्लेयर दिख रहे हैं. चेन्नई आने के बाद से दुबे का अलग ही रूप दिख रहा है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अब इस रूप के पीछे की कहानी बताई है.

Advertisement
Ruturaj, Dhoni, Shivam
रुतुराज के मुताबिक, धोनी ने शिवम पर खूब मेहनत की (X)
pic
सूरज पांडेय
26 मार्च 2024 (Published: 01:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रुतुराज गायकवाड़ एरा की बेहतरीन शुरुआत हो गई है. CSK के नए कप्तान ने लगातार दो मैच जीत लिए हैं. दूसरे मैच में इन्होंने गुजरात टाइटंस को मात दी. मैच के बाद रुतुराज ने इस गेम को लगभग परफ़ेक्ट बता दिया.

वह बोले,

‘आज का गेम लगभग परफ़ेक्ट था, बैटिंग-बोलिंग-फ़ील्डिंग, तीनों डिपार्टमेंट्स में. गुजरात जैसी टीम के खिलाफ़, हमें ऐसी परफ़ॉर्मेंस देनी ही थी.’

चेन्नई ने इस मैच में बेहतरीन शुरुआत की थी. रचिन रविंद्र ने शुरू से ही अटैकिंग खेला. जब वह आउट हुए तो टीम ने 32 गेंदों पर 62 रन जोड़ डाले थे. ग्यारहवें ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे के रूप में टीम का दूसरा विकेट गिरा, तब तक स्कोरबोर्ड पर 104 रन चढ़ चुके थे. इस बारे में बात करते हुए वह रुतुराज बोले,

‘चेन्नई में जब आपको विकेट पर श्योरिटी ना हो, तो आपको अच्छी ही बैटिंग करनी पड़ती है, फिर आप चाहे जहां बैटिंग कर रहे हों. आखिरी के दस ओवर्स में विकेट बचे होने का फायदा मिलता है.’

यह भी पढ़ें: विकेट के पीछे ऐसे उड़े धोनी कि सुनील गावस्कर चीख पड़े!

इस मैच में रचिन रविंद्र ने सिर्फ़ 20 गेंदों पर 46 रन बनाए. इसमें छह चौके और तीन छक्के रहे. रचिन की तारीफ़ करते हुए रुतु ने कहा,

‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि रचिन ने अच्छी बैटिंग की और हमें गेम में लाए. रहाणे और शिवम ने अच्छे रोल निभाए. युवा रिज़वी को भी नहीं भूलना चाहिए. दुबे बहुत कॉन्फिडेंट हैं. जब वह यहां आए थे, मैनेजमेंट ने उनके साथ व्यक्तिगत तौर पर काम किया.

माही भाई ने उनके साथ व्यक्तिगत तौर पर काम किया. उन्हें पता है कि उनका रोल क्या है और किस बोलर पर अटैक करना है. उनका होना हमारे लिए बड़ा प्लस है.’

रुतु ने फ़ील्डिंग के लिए भी अपनी टीम की तारीफ़ की. वह बोले,

‘मैं सोचता हूं कि फ़ील्डिंग पहले जैसी ही रही. मैं भी इससे इम्प्रेस्ड हूं. शायद हमारी टीम में एक-दो एक्स्ट्रा यंगस्टर्स हैं. पिछले गेम और इस गेम में भी रहाणे ने कमाल का प्रदर्शन किया.’

बात रहाणे की छिड़ी तो बता दें कि उन्होंने RCB के खिलाफ़ मैच में विराट कोहली का बेहतरीन कैच पकड़ा था. जबकि गुजरात के खिलाफ़ उन्होंने मिलर को निपटाया. बात पारी के 12वें ओवर की है. पांचवीं गेंद. देशपांडे लेग स्टंप पर यॉर्कर मारना चाहते थे. मिलर ने इसे फ़्लिक के जरिए उड़ाना चाहा.

लेकिन काऊ कॉर्नर पर फ़ील्डिंग कर रहे रहाणे गेंद पर झपट पड़े. वह भागते हुए आए और आगे की ओर डाइव मार कमाल का लो कैच पकड़ा. गुजरात का यह विकेट 96 पर गिरा. अंत में यह टीम 143 रन ही बना पाई. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए थे. उन्होंने ये मैच 63 रन के बड़े अंतर से जीता.

वीडियो: हार्दिक पंड्या का ये कदम ही Mumbai Indians को इकट्ठा कर पाएगा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement