The Lallantop
Advertisement

मयंक यादव को बर्बाद कर रही है उनकी IPL फ़्रैंचाइज़?

Mayank Yadav. डेब्यू करते ही वर्ल्ड क्रिकेट पर छा गए थे. लेकिन कुछ ही मैच के बाद उन्हें इंजरी हो गई. मयंक ने कई मैच मिस करने के बाद ग्राउंड पर वापसी तो की, लेकिन इस वापसी में वह पूरे चार ओवर भी नहीं फेंक पाए.

Advertisement
Mayank Yadav
मयंक यादव को दोबारा से चोट लग गई (PTI File)
1 मई 2024 (Updated: 1 मई 2024, 22:15 IST)
Updated: 1 मई 2024 22:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मयंक यादव. IPL डेब्यू के बाद से ही चर्चा में हैं. डेब्यू पर धमाल मचाने के बाद मयंक को चोट लग गई थी. वह ठीकठाक वक्त तक बाहर रहे. 30 अप्रैल, मंगलवार को उन्होंने वापसी की. लेकिन अपना पूरा कोटा नहीं फेंक पाए. पहले ही चोट के चलते बाहर हो गए. और अब इस बात को लेकर ब्रेट ली ने लखनऊ को खूब सुनाया है.

जियो सिनेमा से बात करते हुए ली बोले,

'बगल में खिंचाव, या वो इसे जो कुछ भी बुला रहे हैं. नॉर्मली यह सही होने में चार से छह हफ़्ते लगा देता है. हमें नहीं पता कि यह खिंचाव कितना ज्यादा है. लेकिन कोई भी व्यक्ति जो 150KMPH की स्पीड से बोलिंग करने के लिए अपने शरीर की लिमिट्स को पुश कर रहा है, उसका ये मैनेजमेंट ठीक नहीं है. वापसी के बाद पहले ही गेम में वह चोटिल हो गए, यह सीधे तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की लीडरशिप और मेडिकल स्टाफ की जिम्मेदारी है.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ली ने कहा,

'जो इकलौता व्यक्ति इस पूरे मामले में कीमत चुकाएगा, वो युवा मयंक होंगे. जो कमाल के रहे हैं. IPL में उनका योगदान देखने में सबको बहुत अच्छा लगा है. आप दुआ करते हैं कि उन्हें सही सलाह मिले, जिससे उन्हें ये सब ना झेलना पड़े. अब, इसका सीधा अर्थ होगा कि वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.'

यह भी पढ़ें: मयंक यादव चोट से लौटे, लेकिन बोलिंग करते-करते ही ये हो गया!

इससे पहले, मयंक ने डेब्यू के साथ ही सबको चौंका दिया था. उन्होंने पहले दो मैच में ही छह विकेट निकाल लिए थे. लेकिन फिर गुजरात के खिलाफ़ मैच से पहले उन्हें बगल में खिंचाव हुआ. और वह पांच मैच से बाहर रहे. मंगलवार, 30 अप्रैल को मयंक टीम में तो लौट आए. लेकिन अपना पूरा कोटा नहीं फेंक पाए.

मैच के बाद मयंक के बारे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा,

'मैंने अभी तक उनसे बात नहीं की है. वह बीते गेम से इसलिए बाहर थे क्योंकि उनकी बगल में हल्का दर्द था. खिंचाव नहीं, थोड़ा दर्द. अपने चौथे ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद उन्हों फिर वही कहा- थोड़ा दुख रहा है. इसलिए मैंने उनसे अगली पांच गेंदों का रिस्क नहीं लेने को कहा. वह अभी भी युवा हैं और हमारे लिए बहुत कीमती भी. इसलिए हमें उनका ख्याल रखना है.'

मयंक डेब्यू के बाद से लगातार चर्चा में हैं. भारत के साथ विदेशी फ़ैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स भी उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं. मयंक की तारीफ़ करने वालों ने तो उन्हें वर्ल्ड कप के साथ साल के अंत में होने वाले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में भी शामिल करने की मांग कर डाली थी.

वीडियो: रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ T20 WC टीम पर लेजेंड की बात सुनी?

thumbnail

Advertisement

Advertisement