The Lallantop
Advertisement

मयंक यादव चोट से लौटे, लेकिन बोलिंग करते-करते ही ये हो गया!

Mayank Yadav ने IPL 2024 में मुंबई के खिलाफ़ 30 अप्रैल को हुए मैच से वापसी की. हालांकि उनकी ये वापसी मैच खत्म होने से पहले ही फ़ैन्स का सरदर्द बढ़ा गई. मयंक मैच में पूरे ओवर्स भी नहीं फेंक पाए.

Advertisement
Mayank Yadav, Morne Morkel
मयंक फिर से हुए अनफ़िट (PTI)
pic
सूरज पांडेय
30 अप्रैल 2024 (Published: 23:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मयंक यादव. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले बहुत तेज बोलर. मयंक ने धमाकेदार डेब्यू कर, घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए. ठीकठाक वक्त तक चोट के चलते बाहर बैठे मयंक ने मंगलवार, 30 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ़ हुए मैच से वापसी की. लेकिन ये वापसी उनके लिए बहुत अच्छी नहीं रही.

मयंक इस मैच में अपने चार ओवर्स का कोटा भी नहीं खत्म कर पाए. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. और मयंक इस मैच में 3.1 ओवर्स फेंककर ही बाहर चले गए. हालांकि उन्होंने यहां अपनी पूरी स्पीड से बोलिंग की थी. लेकिन इस मैच में उन्होंने रन भी खूब दिए. पहले तीन ओवर्स में ही मयंक 31 रन दे चुके थे.

लेकिन कप्तान केएल राहुल ने भरोसा जताते हुए उन्हें 19वें ओवर में एक और मौका दिया. और मयंक इस भरोसे पर खरे भी उतरे. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी को बोल्ड मार दिया. यह 143.1KMPH की स्पीड वाली गेंद थी. मयंक ने विकेट लिया और फिर जश्न भी मनाया. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में भारत ने जरूरत नहीं, लग्जरी चुनी है... टीम इंडिया पर इन दिग्गजों को सुनिए

इससे पहले, मुंबई ने पहले बैटिंग की. उनकी शुरुआत बहुत ही खराब हुई. कप्तान हार्दिक, रोहित, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा समेत चार विकेट सिर्फ़ 27 रन पर गिर गए. 5.2 ओवर्स तक इनका पूरा टॉप ऑर्डर वापस लौट चुका था. ईशान किशन और नेहाल वढेरा ने मिलकर 53 रन की साझेदारी की. इसके दम पर टीम किसी तरह से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. इन्होंने बीस ओवर्स में 144 रन बनाए. वढेरा ने 46 और ईशान ने 32 रन की पारी खेली.

जवाब में लखनऊ के लिए भी चेज़ आसान नहीं रही. आखिरी ओवर में जाकर किसी तरह वह मैच को अपने नाम कर पाए. लखनऊ ने चार गेंदें बाक़ी रहते हुए छह विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. मार्कस स्टोइनिस ने 45 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए. लखनऊ ने इस मैच में युवा ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी को मौका दिया था. हालांकि वह अपने डेब्यू पर खाता भी नहीं खोल पाए. नुवान तुषारा ने अर्शिन को LBW किया.

इस जीत के बाद लखनऊ अब पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर आ गई है. इन्होंने ने दस में से छह मैच जीते हैं. जबकि चार में इन्हें हार मिली है. नंबर दो पर मौजूद KKR ने नौ मैच में 12 पॉइंट्स कमाए हैं. नंबर एक पर मौजूद राजस्थान के नौ मैच में 16 पॉइंट्स हैं. जबकि नंबर चार की टीम CSK के नाम नौ मैच में 10 पॉइंट्स हैं.

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप की टीम लिस्ट आई तो संजू की सफ़लता पर क्या कुछ लिख गए फ़ैन्स!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement