गंभीर की सीट पक्की, जय शाह ने बता दिया 'यही' बनेंगे इंडिया के कोच!
Gautam Gambhir ही बनेंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच. ऐसे इशारे किए हैं जय शाह ने. जस्टिन लैंगर के बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने लगभग स्पष्ट कर दिया कि कोच तो कोई इंडियन ही बनेगा.
टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा. इस मामले पर एक बड़ी अपडेट है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस मामले पर एक बड़ी हिंट दी है. बीते कुछ हफ़्तों से ये मामला खूब चर्चा में है. VVS लक्ष्मण, स्टीफ़न फ़्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और रिकी पॉन्टिंग... ये सारे नाम राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करने की होड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. लैंगर और पॉन्टिंग तो ख़ैर इस संभावना को खारिज़ भी कर चुके हैं.
उन्होंने साफ़ कहा है कि उन्हें इस पोस्ट में इंट्रेस्ट नहीं है. लैंगर ने तो ये दावा कर दिया कि भारतीय टीम को कोच करने में बहुत प्रेशर और पॉलिटिक्स होती है. और उन्हें ये बात केएल राहुल ने बताई. लैंगर के इस बयान के तुरंत बाद जय शाह की सफाई आ गई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस पोस्ट के लिए किसी भी ऑस्ट्रेलियन से कोई बात नहीं हुई है. और ऐसा होते ही रेस में फ़्लेमिंग के साथ बस गंभीर बचे.
गंभीर हाल के सालों में मेंटॉर के रूप में IPL में खूब सफल रहे हैं. पहले लखनऊ और फिर कोलकाता के साथ वह लगातार प्ले ऑफ़ तक पहुंचे थे. जय शाह के इस बयान के बाद गंभीर का कोच बनना लगभग पक्का माना जा रहा है. क्योंकि लिस्ट के दूसरे नाम, फ़्लेमिंग का अभी कुछ पक्का नहीं है. इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है.
यह भी पढ़ें: ट्रॉफ़ी भले ना हो, RCB ने फ़ैन्स तो कमाल कमाए हैं!
फ़्लेमिंग को पता है कि इस काम में कितना प्रेशर है. इसलिए वह, आनाकानी कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स का तो यहां तक कहना है कि जरूरत पड़ी तो महेंद्र सिंह धोनी, फ़्लेमिंग को इस काम के लिए मनाएंगे. लेकिन ये वाला काम भी मुश्किल ही लग रहा है. और अब जय शाह की सफाई के बाद, गंभीर का नाम पक्का माना जा रहा है. शाह ने इशारा किया कि टीम का अगला कोच भारतीय ही होगा. और इस रेस में गंभीर अकेले भारतीय हैं. अपने बयान में शाह ने कहा,
'हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट की संरचना की गहरी समझ रखते हैं, और धीरे-धीरे ऊपर आए हैं. टीम इंडिया को वास्तव में अगले स्तर तक ले जाने के लिए यह महत्वपूर्ण है, कि हमारे कोच को हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे का गहन ज्ञान हो.'
अब इस बयान के बाद तो स्पष्ट ही है, कि अगला कोच भारतीय होगा. और भारतीय नामों में गंभीर सबसे आगे हैं. हालांकि, उनका सेलेक्शन आसान नहीं होगा. गंभीर अभी मेंटॉर के रूप में KKR से जुड़े हैं. और टीम इंडिया से जुड़ने के लिए उन्हें ये पोस्ट छोड़नी पड़ेगी. और ये आसान नहीं होगा.
वीडियो: संजू के गुस्से की वजह से RCB को मिले दो विकेट, फिर भी हार गई, क्या हुआ था?